पटना : विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने जदयू–राजद–कांग्रेस गठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार नीतीश कुमार पर तीखा प्रहार किया है. पाकिस्तान के अखबार के बेबसाइट पर छपे विज्ञापन का हवाला देते हुए श्री यादव ने कहा कि अब बिहार की जनता के सामने कौन सा मुंह लेकर वे जाएंगे. जब बिहार की जनता ने उन्हें पूरी तरह ठुकरा दिया तो वो एक समुदाय विशेष को खुश करने के लिए पाकिस्तान तक में विज्ञापन छपवाने पर उतर आए.
पाकिस्तान हमारे जवानों पर गोलियां चलाता है, उसी के अखबार में बिहार के मुख्यमंत्री विज्ञापन देते हैं, ये भारतीय जवानों की शहादत का अपमान है. उनके पास पाकिस्तान के हाथों शहीद हुए बिहार के वीर जवान का सम्मान करने तक का वक्त नहीं था और अब वोट के लिए पाकिस्तान में विज्ञापन देने के लिए उनके पास पूरा वक्त है.
श्री यादव ने कहा कि इस गठबंधन का असली चेहरा यही है. वोट के लिए ये लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं. न तो कोई नैतिकता है, न ही कोई नीति–सिद्धांत है. इन्हें सिर्फ सत्ता की राजनीति से मतलब है.
पहले इन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में जातिवादी राजनीति का जहर घोलने का काम किया, जब जनता ने सबका साथ–सबका विकास के भाजपा के सिद्धांत का समर्थन करते हुए इन्हें ठुकरा दिया तो अब धार्मिक उन्माद भड़काने पर उतर आए. हार सामने देखकर ध्रुवीकरण की राजनीति करना चाह रहा हैं.
बिहार की जनता इस साजिश को भी मटियामेट कर देगी. जब बिहार की जनता ने इन्हें ठुकरा दिया है तो ये दल इस भ्रम में न रहें कि पाकिस्तान के अखबार इन्हें वोट दिला देंगे. भाजपा के नाम पर झूठा डर दिखाकर एक समुदाय विशेष को उकसाने और भरमाने की इनकी राजनीति का पर्दाफाश हो गया है.