भाजपा के विज्ञापन पर रोक तो हवाई अड्डे पर कैसे है : लालू
पटना : राजद प्रमुख लालू ने बताया कि भाजपा के विवादित विज्ञापन पर रोक लगाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग से शिकायत की गयी थी. शिकायत के बाद भी हवाई अड्डा पर भाजपा का विज्ञापन कैसे है. चुनावी प्रचार में निकलने के पहले लालू प्रसाद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि धर्म के आधार […]
पटना : राजद प्रमुख लालू ने बताया कि भाजपा के विवादित विज्ञापन पर रोक लगाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग से शिकायत की गयी थी. शिकायत के बाद भी हवाई अड्डा पर भाजपा का विज्ञापन कैसे है.
चुनावी प्रचार में निकलने के पहले लालू प्रसाद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि धर्म के आधार पर सांप्रदायिक बयान देनेवाला कोई प्रधानमंत्री कैसे बने रह सकता है. रैली के पहले से ही लालू प्रसाद के हमले प्रधानमंत्री पर शुरू हो गये.
उन्होंने कहा कि घोटालेबाजों के घोटालेबाज है नरेंद्र मोदी. पूरा देश में घोटाला किया और अब घोटाले का पैसा लाकर बिहार के चुनाव में जाली नोट व डॉलर पहुंचाया. शिव सेना के साथ भाजपा की बढ़ती दूरी पर लालू प्रसाद ने कहा कि बीजेपी खत्म हो रहा है. इनके साथ अब कौन रहेगा? नरेंद्र मोदी ने बिहारी को अपमानित किया है. हिंदू हो या मुसलमान सबको पाकिस्तानी बताया है.