पटना में पेट्रोल 37 पैसे सस्ता, एलपीजी महंगा
पटना : पट्रोल की कीमत घट गयी है, जबकि एलपीजी महंगा हो गया है. पटना में पट्रोल के दाम 37 पैसे घट कर रू 65.28 लीटर हो गये हैं, जबकि डीजल की कीमत दो पैसे बढ़ कर रू 49.50 हो गयी है. वहीं, एलपीजी नॉन सब्सिडी सिलिंडर (14.2 किलो) के दाम बढ़ कर रू 653.76, […]
पटना : पट्रोल की कीमत घट गयी है, जबकि एलपीजी महंगा हो गया है. पटना में पट्रोल के दाम 37 पैसे घट कर रू 65.28 लीटर हो गये हैं, जबकि डीजल की कीमत दो पैसे बढ़ कर रू 49.50 हो गयी है. वहीं, एलपीजी नॉन सब्सिडी सिलिंडर (14.2 किलो) के दाम बढ़ कर रू 653.76, जबकि कॉमर्शियल सिलिंडर के दाम बढ़ कर रू 1281.75 हो गये हैं.