एक साथ मिलेगा तीन महीने का वेतन

पीयू कर्मियों को दीवाली पर राहत, रजिस्ट्रार के इस्तीफे और कर्मचारियों के आगे झुके कुलपति पटना : पटना विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो संजय कुमार सिन्हा के इस्तीफे और विवि के कर्मचारियों के दबाव के आगे आखिरकार कुलपति प्रो वाईसी सिम्हाद्री को झुकना ही पड़ा. पीयू कर्मचारियों को दीवाली के तोहफे के रूप में हड़ताल अवधि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 7:48 AM
पीयू कर्मियों को दीवाली पर राहत, रजिस्ट्रार के इस्तीफे और कर्मचारियों के आगे झुके कुलपति
पटना : पटना विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो संजय कुमार सिन्हा के इस्तीफे और विवि के कर्मचारियों के दबाव के आगे आखिरकार कुलपति प्रो वाईसी सिम्हाद्री को झुकना ही पड़ा. पीयू कर्मचारियों को दीवाली के तोहफे के रूप में हड़ताल अवधि समेत तीन महीने तक का वेतन एकमुश्त देने का ऑर्डर कुलपति द्वारा कर दिया गया.
कर्मचारी बिना हड़ताल अवधि के वेतन के साथ वेतन लेने को तैयार नहीं हो रहे थे और लगातार तीन महीने से उनका वेतन बकाया हो गया था. आचार संहिता की वजह से कर्मचारी हड़ताल या प्रदर्शन तो नहीं कर रहे थे, लेकिन विवि के कामकाज में सहयोग भी नहीं कर रहे थे. अधिकारियों को विवि मुख्यालय में बैठने तक नहीं दिया जा रहा था. इन सब वजहों से ही विवि के रजिस्ट्रार ने इस्तीफा भी दे दिया था.
हुई काफी मंत्रणा
पटना विश्वविद्यालय का माहौल बिल्कुल ही खराब हो चुका था. विवि में कोई भी अधिकारी नहीं बैठ रहे थे. कुलपति भी कर्मचारियों से ठसक की वजह से अपने आवास पर से ही विवि का काम कर रहे थे. इसके अतिरिक्त सारी बैठकें भी वहीं हो रही थीं. सारे शिक्षक व अधिकारी कुलपति के आवास भी ही जाते थे.
जब भी कोई अधिकारी विवि अाते थे, उन्हें सम्मानपूर्वक ही सही चैंबर से बाहर कर दिया जा रहा था. शनिवार को भी एेसा ही हुआ. रजिस्ट्रार व प्रॅाक्टर विवि आये तो, लेकिन कर्मचारियों ने उनको बाहर का रास्ता दिखा दिया. इसके बाद कुलपति आवास पर काफी मंत्रणा के बाद अंतत: कुलपति द्वारा वेतन को लेकर ऑर्डर कर दिया गया. वेतन मिलने की खबर के बाद कर्मचारियों में खुशी दौड़ गयी. कर्मचारियों का अब घर चलाना भी मुश्किल हो रहा था. प्रभात खबर भी लगातार कर्मचारियों की समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित कर रहा था. अंतत: कर्मचारियों की जीत हुई.
कर्मचारियों का वेतन 2 तारीख को उनके खाते में चला जायेगा. वेतन ऑर्डर से पहले ही कुलपति द्वारा कर्मचारियों के नाम एक अपील भी जारी की गई. अपील में कुलपति ने इस बात पर खेद भी जताया कि वे बकरीद, दशहरा व मोहर्रम में कुछ तकनीकी कारणों से कर्मचारियों का वेतन नहीं दे पाये, क्योंकि सरकार से उन्हें आदेश नहीं था.

Next Article

Exit mobile version