प्रधानमंत्री से पहले मुझसे बहस करें नीतीश-लालू : गिरिराज सिंह

पटना : भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार और लालू यादव को खुली चुनौती देते हुए कहा कि नीतीश और लालू पहले हमसे बहस कर लें, फिर प्रधानमंत्री से बहस करें.गौरतलब है कि शनिवार को नीतीश कुमार ने नरेन्द्र मोदी को आरक्षण मामले पर आमने-सामने बहस की चुनौती दी थी.गिरिराज सिंह ने अपने बयान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 12:16 PM

पटना : भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार और लालू यादव को खुली चुनौती देते हुए कहा कि नीतीश और लालू पहले हमसे बहस कर लें, फिर प्रधानमंत्री से बहस करें.गौरतलब है कि शनिवार को नीतीश कुमार ने नरेन्द्र मोदी को आरक्षण मामले पर आमने-सामने बहस की चुनौती दी थी.गिरिराज सिंह ने अपने बयान में कहा था कि लालू जी और नीतीश जी दोनों छोटे- बड़े भाई पहले गिरिराज सिंह जैसै कार्यकर्ता से बहस कर लें. उसके बाद पीएम से बहस करें.

गिरिराज सिंह ने आरएसएस की जनसंख्या नीति पर समीक्षा की बात पर अपनी राय रखते हुए कहा कि मेरा मानना है कि देश के विकास के लिए जनसंख्या कंट्रोल करना बेहद जरुरी है. चुनाव में एक दूसरे पर आरोप प्रत्‍यारोप का सिलसिला जारी है. गिरिराज कइ बार नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा है. गिरिराज सिंह ने ही नीतीश कुमार का तांत्रिक से मुलाकात वाला वीडियो अपलोड किया था. उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी तांत्रिक वाली मुलाकात पर नीतीश कुमार पर चुटकी लेने से नहीं चुक रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version