महज 170 रुपये के लिए हुई थी नवीन की हत्या

पटना सिटी: महज 170 रुपये के विवाद में नवीन के साथियों ने सोमवार की रात हत्या कर शव को तलाब फेंक दिया था. छानबीन में यह मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस व परिजन भी हतप्रभ हैं. दर्ज प्राथमिकी में साथी बेगंवा व भनुआ केवट समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2013 7:15 AM

पटना सिटी: महज 170 रुपये के विवाद में नवीन के साथियों ने सोमवार की रात हत्या कर शव को तलाब फेंक दिया था. छानबीन में यह मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस व परिजन भी हतप्रभ हैं.

दर्ज प्राथमिकी में साथी बेगंवा व भनुआ केवट समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. घटना के बाद आरोपित फरार हैं. पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के दीपनगर निवासी नवीन के पिता वासुदेव केवट व मां की मौत पूर्व में ही हो चुकी थी. वह मजदूरी कर जीवनयापन करता था. मृतक के बहनोई संजय केवट व चाचा कल्लू प्रसाद ने बताया कि दस दिन पहले नवीन बेगंवा व भनुआ और दो अन्य साथियों के साथ समीप के तालाब से मछली मारी थी.

नवीन की खता यह थी कि वह साथियों को बगैर बताये मारी गयी मछली की बिक्री में मिले 170 रुपये खुद ही खर्च कर दिया. बस यही विवाद हत्या का कारण बना. परिजनों की मानें तो बेगवा घर पर आकर बिकी मछली पैसे का हिस्सा की मांग कर रहा था. रुपये नहीं दिये जाने की स्थिति में जान से मारने की धमकी भी दी थी.

सोमवार की शाम सात बजे नवीन को आरोपियों ने घर से बुला कर विश्वास में लिया और शराब पिला गोली मार कर हत्या कर दी थी. शव को छिपाने की मंशा से मुहल्ले में ही नवनिर्मित मकान के समीप पानी भरे गड्डे में फेंक दिया था.मंगलवार को नवीन का दाह- संस्कार खाजेकलां श्मशान घाट पर किया गया. थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version