24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”पावन मिथिला भूमि के नमन करी छी” : नरेंद्र मोदी

पूर्णिया/दरभंगा:दरभंगा में अंतिम चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘पावन मिथिला भूमि के नमन करी छी.’ प्रधानमंत्री ने मैथिली में अपने संबोधन की शुरुआत की. मोदी ने कहा कि मैं एक शिकायत करना चाहता हूं. जब मैं यहा लोकसभा चुनाव के समय आया था तब आधी भीड़ भी नहीं […]

पूर्णिया/दरभंगा:दरभंगा में अंतिम चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘पावन मिथिला भूमि के नमन करी छी.’ प्रधानमंत्री ने मैथिली में अपने संबोधन की शुरुआत की. मोदी ने कहा कि मैं एक शिकायत करना चाहता हूं. जब मैं यहा लोकसभा चुनाव के समय आया था तब आधी भीड़ भी नहीं थी. आपने आज चुनाव को चार चांद लगा दिया. जहां भी मेरी नजर जा रही है लोग ही लोग नजर आ रहे हैं. आज की भीड़ के आगे दरभंगा का मैदान भी छोटा पड़ गया. एनडीए वालों के लिए मैदान छोटा पड़ जाता है वहीं महास्‍वार्थबंधन वालों के लिए एक पंडाल भी बड़ा पड़ जाता है. आज मैं यहां जीजान से जुड़ने आया हूं. मेरे बिहार चुनाव अभियान का आखिरी कार्यक्रम है.

नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे बिहार के हर कोने में जाने का अवसर मिला. एक से बढ़कर एक रैलियों को संबोधित करने का अवसर मिला. बाद में तो इतने रैली हो गये कि इसको चुनाव सभा कहें कि मेला कहें. मोदी ने कहा कि यह रैली नहीं मेला है मेला, परिवर्तन का मेला है. दिल्‍ली में बैठकर जो पोलिटिकल पंडित हिसाब किताब लगाते हैं, ये सारे पोलिटिकल पंडितों को अपना हिसाब किताब बंद कर देना चाहिए. अब बिहार नया इतिहास लिखने जा रहा है. नेता के इधर-उधर जाने से कुछ भी नहीं होगा. बिहार का चुनाव पुरानी सभी गिनतियों को गलत साबित करने वाला चुनाव है. बिहार ने लोकतंत्र के माध्‍यम से देश की बहुत बड़ी सेवा की. बिहार के लोगों को भी पता नहीं होगा कि उन्‍होंने देश की कितनी बड़ी सेवा की है.

बिहार में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दरभंगा रैली से हंगामे की खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां अप्रत्याशित भीड़ उमड़ पडी जो बैरिकेट तोड़कर आगे निकल गयी. यहां के स्थानीय सांसद कीर्ति आजाद के समझाने पर भीड़ थोड़ी नियंत्रित हुई. बताया जा रहा है कि यहां भीड़ ने हवा में कुर्सियां भी उछाली. इससे पहले,बिहार के पूर्णिया में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि मैडम सोनिया हमें सहिष्‍णुता का पाठ न पढाए. कांग्रेस को 2 नवंबर 1984 याद करना चाहिए जब इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सिखों का कत्लेआम किया गया. कांग्रेस याद रखे कि अभी भी सिखों के आंसू सूखे नहीं है. इस कत्लेआम में कई कांग्रेस नेता लिप्त हैं. नरेंद्र मोदी ने रैली में लालू और नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि दोनों भाईयों ने बिहार में 25 साल तक शासन किया फिर भी सूबे का विकास नहीं कर पाए और दोनों मेरे 25 महीने का हिसाब मांगते फिर रहे हैं. दोनों भाईयों को शर्म आनी चाहिए.

बिहार के पूर्णिया में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूर्णिया की इस भूमि को मैं नमन करता हूं. माईक से नरेंद्र मोदी को थोड़ी देर के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा जिस कारण लोगों तक आवाज नहीं पहुंच पा रही थी. मोदी ने कहा कि मैदान छोटा पड़ गया है. इसलिए माईक भी कम पड़ गए हैं. आप मुझे आशीर्वाद देने के लिए यहां आए इसके लिए मैं आपका आभारी हूं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा मैं लोकसभा में आया था लेकिन लगता है जो उस वक्त कसर रह गयी थी उसे आपने पूरा कर दिया है. उन्होंने वहां मौजूद महिलाओं को प्रणाम किया और कहा कि लोगों को अजूबा लग रहा है इतनी महिलायें कैसे आ गयी है. इससे साफ हो गया है कि जंगलराज के खिलाफ महिलायें सबसे ज्यादा गुस्से में हैं. मैं उनसे वादा करता हूं कि मैं आपके सपनों को पूरा करुंगा.

महागंठबंधन पर हमला करते हुए मोदी ने कहा कि दोनों भाईयों ने राज्य में 25 साल तक शासन किया. इन्हें अपना हिसाब देना चाहिए लेकिन ये मेरे 25 महीने के लिए पीछे पड़े हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश बाबू के मुंह से बिजली का ‘ब’ भी नहीं निकलता. बिजली को लेकर उन्होंने नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि बिजली नहीं तो वोट नहीं लेकिन वह अपना वादा भूलकर वोट मांगने पहुंच गए. नीतीश ने आपके साथ धोखा किया है लेकिन वह जान लें कि जनता सब जानती है. वह एक बार आपपर भरोसा कर चुकी है अब वह नहीं करेगी. मोदी ने कहा बिजली आएगी तो यहां कारखाने लगेंगे और लोगों की कमाई बढ़ेगी.

मोदी ने कहा कि हमारे दिमाग में केवल विकास का खाका है. इस रैली में भी मोदी ने लोगों को एनडीए की छह सूत्री कार्यक्रम की जानकारी दी और कहा कि पढाई और कमाई यहां के लोगों को उपलब्ध कराया गया तो यहां से लोगों का पलायन रुकेगा. हम गरीब परिवार को अच्छी और सस्ती पढाई उपलब्ध करायेंगे. यहां लोगों को पढाई के लिए जमीन गिरवी रखनी पड़ती है जो चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि दवाई से बुजुर्गों का कल्याण होगा. मोदी ने कहा कि एनडीए की सरकार बनी तो राज्य को बिजली, पानी की कमी नहीं होगी साथ ही यहां की सडकों को सुसज्ज‍ित किया जाएगा.

मोदी ने कहा कि हर चरण में मतदान का प्रतिशत बढ़ रहा है. मुझे यकीन है कि इस बार पूर्णिया सारे रिकार्ड तोड़ देगा. लालू और नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि 6 दिन बचे हैं जितना खेल खेलना है खेल लो आठ तारीख को जनता हिसाब देने की तैयारी कर चुकी है. उन्होंने पैकेज का उल्लेख करते हुए कहा कि बिहार को कुल मिलाकर 165 लाख करोड़ हमने दिए जिससे सूबे का विकास करना है. 125 लाख हजार करोड़ हमने दिए है और पहले का 40 लाख हजार करोड़ बचा है. इस चुनाव में हम विकास के लिए वोट मांग रहे हैं. इस 165 लाख करोड़ से हमें बिहार का विकास करना है. उन्होंने कहा कि यदि कीचड़ में स्कूटर फंसा हो तो चार लोगों की जरुरत हाती है और यदि ट्रक कुएं में फंसा हो तो रस्सी और इंजन की जरुरत होती है. नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार गड्ढे में फंसा है जिसे निकालने के लिए दो इंजन लगेगा. एक बिहार में दूसरा दिल्ली में. आपने दिल्ली में तो इंजन लगा दी है अब बिहार में एक इंजन लगाने की जरुरत है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा उस वक्त लोगों के मन में जंगलराज का भय था और नीतीश को वाजपेयी जी का साथ मिला इसलिए वह बिहार के मुख्‍यमंत्री बने. उन्होंने कहा कि नीतीश को चिंता होती है कि आखिर मोदी बिहार क्यों आता है. क्योंकि उन्हें डर है कि मैं उनका कच्चा चिठ्ठा खोल रहा हूं. बिहार में चैन की जिंदगी नहीं है. यहां बिजली नहीं है. यहां रोजहगार नहीं है. मोदी ने सोनिया पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने यहां 35 साल शासन किया. कांग्रेस 2 नवंबर 1984 का दिन याद करे जब देशभर में कत्लेआम चल रहा था और आज वे भाषण देते हैं. अरे डूब मरो क्योंकि आज भी सिखों के आंसू नहीं सूखे हैं. आखिर नीतीश और लालू की क्या मजबूरी थी कि उन्होंने कांग्रेस को 40 सीटें दे दी. इसके लिए मैं उनका धन्यवाद देता हूं क्योंकि उन्होंने 40 सीटें बिना किसी हिचक के एनडीए को दे दी है. उनकी मजबूरी कुद भी हो लेकिन फायदा हमें हुआ है.

हम बिहार को 24 घंटे बिजली देंगे. बिहार को जो सौभाग्य मिला है वह किसी राज्य को नहीं मिला. बिहार का पानी और बिहार की जवानी देश का भाग्य बदल सकती है. मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए. 5 नवंबर को आप 10 -10 परिवारों से एनडीए के पक्ष में मतदान करवाने का उन्होंने आश्‍वासन लिया. आपको बता दें कि आज बिहार में मोदी की तीन रैली होनी है. अब फारबिसगंज और दरभंगा में मोदी रैलियों को संबोधित करेंगें. उनकी रैली को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतेजाम किए गए हैं. मोदी आज बिहार में अहम रैलियां कर भाजपा के लिए चुनाव प्रचार खत्म कर देंगे.

हम लोकसभा का चुनाव भी विकास के मुद्दे पर लड़े थे. बिहार का चुनाव भी विकास के मुद्दे पर लड़ा. आने वाले सभी चुनाव में राजनीतिक दल विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने के लिए मजबूर हो जायेंगे. उसकी क्रेडिट बिहार को जायेगी. सार्वजनिक तौर से एक प्रधान सेवक के रूप में बिहार के नागरिकों का धन्यवाद करना चाहूंगा. बिहार की जनता का सर झुका के धन्यवाद करता हूं. मेरी आज आखिरी सभा है. पहले के मतदान के बाद चौथे चरण ने रिकार्ड तोड़ दिया है. बिहार के जनता ने बहुत प्यार दिया.

मैडम सोनिया की पार्टी ने 25 साल सरकार चलायी .बड़े भाई-छोटे भाई (नीतीश-लालू) ने मिलकर 25 साल चलायी . 25 साल में एक बालक बड़ा होकर मां-बाप का पेट भरने लायक होता है. 25 साल में दरभंगा का भला किया क्या ? कुछ तो जबाब देते नहीं मोदी का हिसाब मांगते है. 2019 में जब वोट मांगने आऊंगा तो आप मेरे से 5 साल के हिसाब मांगइएगा कि नहीं. 2019 में जब आऊंगा तो 5 साल का हिसाब दूंगा.मोदी पर कीचड़ उछालने के अलावा कोई काम ही नहीं हो रहा, रोज नई नई शब्दावली लायी जाती है, रोज मोदी को नयी गालियां दी जा रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें