केंद्र की मोदी सरकार के पास न धर्म है, न ईमान : शरद यादव

हरलाखी (मधुबनी) : हरलाखी विस के हाइस्कूल उमगांव परिसर में महागंठबंधन की जनसभा को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज देश के साहित्यकार, लेखक, कलाकार सभी पुरस्कार वापस कर रहे हैं. दिल्ली की सरकार समाज को बांटने का काम कर रही है. लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 5:47 AM
हरलाखी (मधुबनी) : हरलाखी विस के हाइस्कूल उमगांव परिसर में महागंठबंधन की जनसभा को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज देश के साहित्यकार, लेखक, कलाकार सभी पुरस्कार वापस कर रहे हैं. दिल्ली की सरकार समाज को बांटने का काम कर रही है.
लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सरकार ने दो करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया, लेकिन अभी तक किसी एक को भी रोजगार नहीं दिया है. महंगाई घटाने, किसानों की समस्या का निदान करने का वादा सिर्फ वादा ही रह गया. समाज को बांटने वालों से बिहार को बचाने के लिए आज हम सभी लोग एकजुट हुए हैं. क्योंकि उनके पास न धर्म है और न ईमान है.
वो सिर्फ जाति, धर्म की राजनीति करते हैं. आज पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली को भगवान भरोसे छोड़ कर सभी मंत्री को बिहार में चुनाव को जीतने के लिए बुला लिया है. यह चुनाव मुल्क के लिए चुनौती है.
उन्होंने लोगों से महागंठबंधन के पक्ष में मतदान करने की अपील की. कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय मार्शल ने किया व संचालन प्रमोद गुप्ता ने किया. मौके पर प्रो गुलाम गौस, अजय राय, विनोद यादव, रामसेवक ठाकुर, विजय मार्शल, रामसेवक सदाय, मो मोबारक, रणवीर सिंह, मो लाल, मो नईम ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version