नफरत फैला रहे नरेंद्र मोदी : तेजस्वी

बहेड़ी/जाले/कुशेश्वरस्थान : राजद के स्टार प्रचारक तेजस्वी यादव ने खाजेडीह स्थित उच्च विद्यालय के परिसर में सोमवार को जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाई-भाई में नफरत फैला रहे हैं. समाज को तोड़कर सतासीन होना चाहते हैं. हमारी एकता देखकर वे परेशान दिख रहे हैं. बिहारियों को गालियां दे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 6:08 AM
बहेड़ी/जाले/कुशेश्वरस्थान : राजद के स्टार प्रचारक तेजस्वी यादव ने खाजेडीह स्थित उच्च विद्यालय के परिसर में सोमवार को जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाई-भाई में नफरत फैला रहे हैं. समाज को तोड़कर सतासीन होना चाहते हैं.
हमारी एकता देखकर वे परेशान दिख रहे हैं. बिहारियों को गालियां दे रहे हैं. चार चरण के चुनाव में गंठबंधन बहुमत की ओर है. पांचवां चरण का चुनाव बोनस होगा. जिस प्रकार महागंठबंधन की सरकार बननी तय है, उसी प्रकार नीतीश कुमार का पुन: मुख्यमंत्री बनना तय है. बिहार का चुनाव कोई मामूली चुनाव नहीं है. हम सब को एकजुट होकर मजबूती से बिहार की चुनावी लड़ाई लड़नी होगी .
उन्होंने कहा कि नीतीश के साथ उनकी एकता को भाजपा पचा नहीं पा रही है. राजग नेतृत्व पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि राजग में कोई भी मुख्यमंत्री के लायक नहीं है. बिना दूल्हे के ही बरात एवं दहेज की बातें की जा रही है.
राजग के लोग जंगलराज कहकर एकतरफ जहां बिहार सरकार को बदनाम करना चाहते हैं, वहीं दूसरी तरफ गांव के इनलोगों को गालियां दे रहे हैं, जिनके मुंह में उनके पिता लालू प्रसाद जी ने आवाज दी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में लोगों को ठगा, इसमें कोई आश्चर्य नहीं है. इन लोगों ने तो भगवान राम और माता गंगा को भी ठगा है. केंद्र की भाजपा सरकार स्मार्ट सिटी बनाना चाहती है.
गंठबंधन की सरकार बनी तो स्मार्ट गांव बनेगा. नेता तेजस्वी यादव ने गंठबंधन प्रत्याशी कपिलदेव कामत के पक्ष में मत देने की अपील की. मंत्री रामलषण राम रमण ने कहा कि बिहार में गंठबंधन की सरकार बननी तय है.
इसके अतिरिक्त बासुदेव कुशवाहा, रामप्रसाद सिंह, नवीन कुमार यादव, मनोज कुमार यादव, आनंद महासेठ, प्रदीप प्रभाकर, भारती मेहता, जीवन यादव, पप्पू यादव, अनिल साह, गणेश यादव, शोभाकांत राय, इजहार अहमद, सत्यनारायण साफी ने संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता राम अयोध्या यादव ने की. संचालन नवल किशोर यादव ने किया.

Next Article

Exit mobile version