नहीं निकली इंटर साइंस 2015 की मेरिट लिस्ट
पटना : इंटर परीक्षा को लेकर रजिस्ट्रेशन का काम एक सप्ताह में पूरा हो जायेगा. इसके बाद इंटर परीक्षा का फाॅर्म भराया जायेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति भले 2016 की परीक्षा की तैयारी में जुट गया हो, लेकिन समिति अभी तक 2015 के रिजल्ट को क्लियर नहीं कर पाया है.
ज्ञात हो कि स्क्रूटनी और कई कॉलेजों के रिजल्ट नहीं देने के कारण इंटर साइंस रिजल्ट के समय प्रोविजनल मेरिट लिस्ट निकाली गयी थी. स्क्रूटनी के बाद ऑरिजनल मेरिट लिस्ट निकालने की बात कहीं गयी थी, लेकिन समिति अभी तक मेरिट लिस्ट तैयार नहीं कर पायी है.