अनंत सिंह की जेल से धमकी! प्रशासन पर आंच
पटना : भागलपुर जेल से विधायक अनंत सिंह द्वारा एएसपी बाढ़ को धमकी दिये जाने के मामले में जेल प्रशासन जांच के दायरे में है और संबंधित अफसरों पर आंच आ सकती है. जेल में अनंत सिंह के पास मोबाइल फोन का पहुंचनाऔर बेऊर से भागलपुर शिफ्टिंग के बाद बरती गयी लापरवाही उन्हें कठघरे में […]
पटना : भागलपुर जेल से विधायक अनंत सिंह द्वारा एएसपी बाढ़ को धमकी दिये जाने के मामले में जेल प्रशासन जांच के दायरे में है और संबंधित अफसरों पर आंच आ सकती है. जेल में अनंत सिंह के पास मोबाइल फोन का पहुंचनाऔर बेऊर से भागलपुर शिफ्टिंग के बाद बरती गयी लापरवाही उन्हें कठघरे में खड़ा कर रही है.
चुनाव को देखते हुए अनंत सिंह को भागलपुर जेल में शिफ्ट किया गया था. बेऊर में उनके वार्ड के पीछे से छापेमारी में मोबाइल फोन व सिमकार्ड मिले थे. यह माना गया था कि बेऊर जेल में उनकी सेटिंग हो चुकी है. ऐसे में उन्हें यहां से हटा कर भागलपुर जेल में शिफ्ट किया गया. लेकिन, इसका फायदा कुछ नहीं हुआ.
दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी : एसपी
पूरे मामले में लापरवाही की पड़ताल की जा रही है. जिसके नाम से सिम कार्ड जारी हुआ है, पुलिस उसकी जांच कर रही है. साथ ही जेल प्रशासन की लापरवाही पर भी जांच चल रही है. इस मामले में जेल प्रशासन पर गाज गिर सकती है. इस बाबत एसपी ग्रामीण गरिमा मल्लिक ने बताया कि जो भी दोषी पाये जायेंगे, उन पर कार्रवाई की जायेगी.