पत्नी का हत्यारा गिरफ्तार

फुलवारीशरीफ: थाना क्षेत्र के चुनौती कुआं से पुलिस ने एक ऐसे कातिल को गिरफ्तार किया, जो बांका जिला के चानन थाना के घमकाकुड़ा गांव में पत्नी को मार कर कमरे में बंद करके फरार हो गया था. जानकारी के अनुसार बांका जिला के चानन थाना निवासी टीको मियां का लड़का समीद अंसारी 19 अक्तूबर, 2013 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2013 7:57 AM

फुलवारीशरीफ: थाना क्षेत्र के चुनौती कुआं से पुलिस ने एक ऐसे कातिल को गिरफ्तार किया, जो बांका जिला के चानन थाना के घमकाकुड़ा गांव में पत्नी को मार कर कमरे में बंद करके फरार हो गया था. जानकारी के अनुसार बांका जिला के चानन थाना निवासी टीको मियां का लड़का समीद अंसारी 19 अक्तूबर, 2013 को अपनी पत्नी मरवा खातून की हत्या कर लाश को कमरे में बंद कर फरार हो गया था. एक सप्ताह बाद कमरे से दरुगध आने लगी , तो स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मृतका के मायकेवालों व पुलिस को दी.

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद पुलिस ने मृतका के भाई जसीमुद्दीन उर्फ बबलू के बयान पर मृतका केपति समीद अंसारी पर 25 अक्तूबर, 2013 को हत्या का मामला चानन थाना में दर्ज किया. इधर, बांका से भाग कर समीद फुलवारीशरीफ के चुनौती कुआं स्थित अशोक होटल में सुरेश राय के नाम से काम कर रहा था.

जब पुलिस को सूचना मिली कि यह आदमी नाम बदल कर यहां काम कर रहा है , तो पुलिस ने उसे पहले शक के आधार पर हिरासत में लिया. जब पुलिस ने सख्ती से उससे पूछताछ की , तो उसने अपने को बांका जिला निवासी समीद अंसारी बताया. फुलवारीशरीफ के थानाप्रभारी नंद किशोर रजक ने बताया कि जब इसकी जांच बांका के चानन थाना से करायी गयी, तो मामले का खुलासा हो गया.

Next Article

Exit mobile version