आज अस्थि कलशयात्रा निकालेगी भाजपा

पटना: बम ब्लास्ट में हुई मौत पर भारतीय जनता पार्टी गुरुवार को सभी जिलों में अस्थि कलश यात्रा निकालेगी. यात्रा विभिन्न जिलों से अलग-अलग रास्तों से होते हुए पांच नवंबर को भाजपा मुख्यालय पहुंचेगी. उसी दिन पटना में गंगा में सभी अस्थि कलशों को विसर्जित किया जायेगा. भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2013 8:04 AM

पटना: बम ब्लास्ट में हुई मौत पर भारतीय जनता पार्टी गुरुवार को सभी जिलों में अस्थि कलश यात्रा निकालेगी. यात्रा विभिन्न जिलों से अलग-अलग रास्तों से होते हुए पांच नवंबर को भाजपा मुख्यालय पहुंचेगी. उसी दिन पटना में गंगा में सभी अस्थि कलशों को विसर्जित किया जायेगा.

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि 31 अक्तूबर को सुपौल के सिमराही गांव के शहीद भरत रजक के गांव से निकलने वाली अस्थि कलश यात्रा में सुशील मोदी और सांसद प्रदीप सिंह, गोपालगंज के हथुआ गांव से मुन्ना श्रीवास्तव की अस्थि कलश यात्रा में मंगल पांडेय और सांसद राजीव प्रताप रूडी, कैमूर के निसिजा गांव से विकास कुमार सिंह की अस्थि कलश यात्रा में विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव और पूर्व मंत्री रामाधार सिंह, बेगूसराय के तारापुर-बरियारपुर गांव के शहीद बिंदेश्वरी चौधरी की अस्थि-कलश यात्रा में सांसद डॉ सीपी ठाकुर और पूर्व मंत्री व्यास देव प्रसाद, नालंदा जिला के अहियापुर मसहरी के शहीद राजेश कुमार की अस्थि कलश यात्रा में पूर्व मंत्री गिरिराज सिंह और प्रेम रंजन पटेल शामिल रहेंगे.

इसी तरह पटना के गौरीचक के शहीद राज नारायण सिंह की अस्थि कलश यात्रा में पूर्व मंत्री अश्विनी चौबे और प्रेम कुमार शरीक होंगे.

Next Article

Exit mobile version