नीतीश के नेतृत्व में ही जनादेश : अशोक चौधरी
पटना : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि चार चरण के संपन्न हुए चुनाव में जनता नीतीश के नेतृत्व में जनादेश देने का काम की है़ जबकि पांचवें चरण का चुनाव बाकी है़ पांचवें चरण का मंगलवार को चुनाव प्रचार थमने के बाद उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी व […]
पटना : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि चार चरण के संपन्न हुए चुनाव में जनता नीतीश के नेतृत्व में जनादेश देने का काम की है़ जबकि पांचवें चरण का चुनाव बाकी है़
पांचवें चरण का मंगलवार को चुनाव प्रचार थमने के बाद उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की चुनावी सभा के बावजूद यहां के वोटरों ने अब तक हुए चुनाव में एनडीए को नकार दिया है़ महागंठबंधन पर अपना विश्वास व्यक्त किया है़ सुशासन व विकास के प्रतीक नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने के लिए जनता ने अपना जनादेश दिया है़
श्री चौधरी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने वोटरों को भरमा कर वोट हासिल करने का प्रयास तो किये, लेकिन वोटर ने नकार दिया़ पीएम ने अपनी चुनावी सभा में पहले चरण में जंगलराज, दूसरे चरण में भ्रष्टाचार, तीसरे चरण में आरक्षण व चौथे चरण में थ्री इडियट व पांचवें चरण में वर्ष 84 में हुए दंगे का जिक्र किया़ बिहार में विकास के लिए झूठ बोलने के अलावा कुछ नहीं कहा़ सोनिया गांधी, राहुल गांधी, नीतीश कुमार, लालू यादव के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए बिहार की जनता को अपमानित करने का काम किए़
चुनाव में कांग्रेस को 41 सीट गिफ्ट में मिलने के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आठ नवंबर को भाजपा को पता चल जायेगा़ श्री चौधरी ने कहा कि पीएम ने अपनी चुनावी सभा में जिस भाषा का इस्तेमाल किया वह उनके गरिमा के अनुरूप नहीं था़ उन्होंने चार चरण में हुए शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न होने पर वोटरों को धन्यवाद देते हुए कहा कि पांचवें चरण का चुनाव भी शांतिपूर्ण ढंग से होगा़