बिहार में बनेगी एनडीए सरकार : पशुपति पारस

पटना : लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस व प्रवक्ता ललन कुमार चन्द्रवंशी ने कहा है कि बिहार में एनडीए की सरकार बनना तय है. महागठबंधन के नेताओं के ऊपर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब वे सरकार बनाने का ख्याली पुलाव पकाना छोड़ दें. लोजपा नेताओं ने कहा कि नीतीश–लालू के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 6:19 AM
पटना : लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस व प्रवक्ता ललन कुमार चन्द्रवंशी ने कहा है कि बिहार में एनडीए की सरकार बनना तय है. महागठबंधन के नेताओं के ऊपर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब वे सरकार बनाने का ख्याली पुलाव पकाना छोड़ दें.
लोजपा नेताओं ने कहा कि नीतीश–लालू के राज्य में भ्रष्टाचार, अपहरण, डकैती, बलात्कार की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. इसका जीता – जागता उदाहरण मुजफ्फरपुर जिला के बोचहा विधान सभा के लोजपा प्रत्याशी अनिल कुमार उर्फ अनिल कुमार साधु से मोबाइल पर पैसा मांगने की धमकी दी गयी. कोई कार्रवाई न होने से अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है.
लगता है कि बिहार फिर से जंगल राज -दो की ओर बढ़ चला है. श्री पारस ने कहा कि पाचवां चरण के चुनाव के अंतिम दिन एनडीए नेताओं की सभा में जिस तरह से लोगों का हुजूम जूटा उससे साबित होता है कि राज्य कि जनता महागठबंधन को नकार दिया है. इसके चलते महागंठबंधन के नेता अनाप–सनाप भाषणों में बोल रहे है. महागठबंधन के पास जाति–पात के शिवा कोई मुद्दा नहीं रह गया.

Next Article

Exit mobile version