11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम को छठी का दूध याद करा देंगे : लालू प्रसाद

लालू प्रसाद ने कहा, नरेंद्र मोदी को जनता ने किया रिजेक्ट पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लालू-नीतीश पर छह दिन इंतजार करने के बयान पर लालू प्रसाद ने मंगलवार को पलटवार किया. उन्होंने कहा कि छह दिन शेष रह गये हैं. छह दिनों में प्रधानमंत्री को छठी का दूध याद करा देंगे. चुनावी […]

लालू प्रसाद ने कहा, नरेंद्र मोदी को जनता ने किया रिजेक्ट
पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लालू-नीतीश पर छह दिन इंतजार करने के बयान पर लालू प्रसाद ने मंगलवार को पलटवार किया. उन्होंने कहा कि छह दिन शेष रह गये हैं. छह दिनों में प्रधानमंत्री को छठी का दूध याद करा देंगे. चुनावी प्रचार में निकलने के पहले लालू प्रसाद ने आसाराम के वायरल हुए वीडियो पर कहा कि ये सब भाजपा वाले लोग हैं. आसाराम उसी पार्टी के हैं जो रामलीला में सेक्स मामले में जेल में बंद हैं.
उन्होंने कहा कि कुछ साधु-संतों को छोड़ दिया जाये तो सब एक ही मंडली वाले हैं. उन्होंने मधेशी आंदोलन में दरभंगा के युवक की मौत पर दु:ख व्यक्त किया. पांचवें चरण के चुनाव प्रचार संपन्न होने के साथ ही लालू प्रसाद ने उत्साह का प्रदर्शन करते हुए कहा कि महागंठबंधन को भारी बहुमत (ग्रेट विक्ट्री) मिलेगा. विश्वस्त सूत्रों से उन्हें पता चला है कि चुनाव परिणाम के साथ ही प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी इस्तीफा देकर भागेंगे.
अमित शाह रहेंगे कि नहीं पता नहीं, राजनाथ ने कहा है कि फिलहाल वे रहेंगे. वे राजद प्रदेश कार्यालय में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने बिहार को पंजाब और हरियाणा समझा लिया था. बिहार की जनता ने अहंकार में डूबे नरेंद्र मोदी को रिजेक्ट कर दिया. उनके मंसुबा को चकनाचूर कर दिया. मोदी के ठगपनी वाला वादा को बिहर की जनता ने पहचान लिया.
243 चुनावी सभा को संबोधित करने की जानकारी देते हुए कहा कि जिम्मेवारी और गंभीरता के साथ कह रहा हूं कि देश और राज्य की समस्या को दूर किया जायेगा.बिहार की जनता खाशकर बैकवर्ड, अतिपिछड़ा, अल्पसंख्यक, दलित-महादलित आौर अपर कास्ट के गरीब लोगों के सामने नतमस्तक हूं. बिहारियों ने मोदी के अश्वमेघ के घोड़ा को रोककर दिखा दिया कि यह बिहार है. यह कर्ज महागंठबंधन पर है.
आपके सपने का भारत बनायेगें. यह देश हिंदू, मुसलमान सहित सबों का है. हमारी कोशिश होगी कि कोई उदास न हो.
पूरी तरह से ड्यटीफूल रहेंगे. प्रचार के अंंतिम दिन हरलाखाी, सिकटी, पूर्णिया सहित नौ सभाओं को संबोधित करने की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि आज की भीड़ ने पूराना सभी रिकार्ड तोड़ दिया है.
सभी जिला के लोग कहता है कि सभी सीट जीतेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी पर बीलो द बेल्ट (स्तरहीन) बात करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे झूठ का सहारा ले रहे हैं. रिजर्वेशन मामले में मजिस्ट्रेट चेकिंग में मोदी पकड़े गये. कहा कि आरक्षण से कोटा काटकर दिया जायेगा. उन्हें ज्ञान नहीं है कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होता है. महागंठबंधन ने उनके चाल को समझा.
अपने चुनाव अभियान को सफल बताते हुए उन्होंने कहा कि मैं गदगद हूं.नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनेगी. कुछ दिन आराम के बाद दिल्ली पर चढ़ाई करेंगे. यह लड़ाई देश को नयी दिशा देगा. जन आंदोलन खड़ा करेंगे. जेल भरो आंदाोलन करेंगे. इस अांदोलन में फासिस्ट सरकार को फेंक देगें. इसके लिए जल्द ही प्रोग्राम बनायेंगे. अपने से प्रचार करेंगे कि लालू प्रसाद का भाषण होने वाला है. देश में एक दिन भी नरेंद्र मोदी का रहना ठीक नहीं है.
नरेंद्र मोदी के भाषण पर भी लिया चुटकी, धर्मेंद्र प्रधान को कहा हरियाणा का यादव है
प्रचार के अंतिम दिन नरेंद्र मोदी की भाषण का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी जी ने कहा है कि आज उनका यह अंतिम भाषण है. यह हमें अच्छा नहीं लगा. उन्हें ऐसी बात नहीं बोलनी चाहिए थी.
उन्हें तो दारूवाला तांत्रिक ने भी उपर की बात कही है. पत्रकारों के प्रश्नों के जवाब में उन्होंने कहा कि नीतीश सीएम होंगे. धर्मेंद्र प्रधान द्वारा उन्हें सठिया जाना कहने पर उन्होंने कहा कि वह तो हरियाणा का यादव है. अंत में उन्होंने कहा कहा कि नाऊ आइएम रिलेक्स्ड. विश्विवजेता हेलिकॉप्टर को प्रणाम किया है. कोई गड़बड़ी नहीं हुई. पत्रकार सम्मेलन में राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा, पूरंव केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव, तनवीर हसन, चितरंजन गगन आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें