आतंकवाद पर बिहारवासियों को बदनाम करना दुर्भाग्यपूर्ण : विजय चौधरी
विजय चौधरी ने पीएम पर साधा निशाना पटना : जदयू के वरिष्ठ नेता और राज्य सरकार में कृषि, सिंचाई और सूचना जनसंपर्क विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा की पराजय की आशंका में सभी स्थापित मर्यादाएं भंग करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि […]
विजय चौधरी ने पीएम पर साधा निशाना
पटना : जदयू के वरिष्ठ नेता और राज्य सरकार में कृषि, सिंचाई और सूचना जनसंपर्क विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा की पराजय की आशंका में सभी स्थापित मर्यादाएं भंग करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि चार चरणों में संपन्न हुए चुनाव में मतदाताओं के रूझान कासंकेत पाकर उनकी बौखलाहट यहां तक पहुंच चुकी है कि उन्हाेंने अब आतंकवाद पर भी राजनीतिक बयानबाजी शुरू कर दी है.
आतंकवाद ऐसा संवेदनशील विषय है कि इस पर सभी राजनीतिक दलों के साथ संपूर्ण देश की एक आवाज होनी चाहिए और सबको मिल कर इसका मुकाबला करना चाहिए. लेकिन, इस संवेदनशील मसले पर भी प्रधानमंत्री ने बिहार के लोगों को बदनाम करने एवं जलील करने के लिए राजनीतिक बयान दिया है, जो दूर्भाग्यपूर्ण है.
मंत्री ने कहा कि पूरा देश जानता है कि आतंकवाद से कभी समझौता नहीं करने की बिहार सरकार की साफ नीति रही है. चाहे गांधी मैदान के विस्फोट का मामला हो या फिर महाबोधि मंदिर या यासीन भटकल की गिरफ्तारी, बिहार पुलिस की तत्परता से ही यह संभव हो सका है. इन मामलों में अनुसंधान को तार्किक अंजाम तक पहुंचाया गया. सभी जानते हैं कि भले विस्फोट बिहार में हुए लेकिन, सभी आतंकियों के तार झारखंड एवं छत्तीसगढ से जुड़े थे.
इनकी शरण स्थली एवं अड्डा बिहार के बाहर ही रहा है. बिहार से बाहर भी अनेक प्रदेशों में आतंकी घटनाएं घटी हैं. लेकिन, इस तरह से पूरे षडयंत्र का खुलासा कर सही आतंकियों तक नहीं पहुंचा जा सका है. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में बिहार पुलिस द्वारा आतंकी घटनाओं के ससमय उद्भेदन एवं आतंकियों की गिरफ्तार की सराहना नहीं करके प्रधानमंत्री ने राजनीतिक फायदे के लिए बिहार के युवाओं को संदेह के घेरे में लाकर क्या हासिल करना चाहते हैं. प्रधानमंत्री आखिरकार बिहार के लोगों को किस हद तक अपमानित और जलील करना चाहते हैं.
बिहार की जनता सभी बातों को गहरायी से देख और समझ रही है. अपने अपमान और जलालत का करारा जवाब इस चुनाव में अपने मतों की ताकत से देगी. इससे भाजपा और उसकी सहयोगी दलों का सफाया हो जायेगा.