बिहार चुनाव : अंतिम चरण में छह मंत्रियों के भाग्य का फैसला

अंतिम दिन सभी ने लगाया जोर, मांगे वोट, याद दिलाये वादे व काम पटना : विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण के चुनाव प्रचार का शोर मंगलवार को थम गया. इस चरण में नौ जिलों की 57 सीटों पर गुरुवार को मतदान होगा. निर्वाचन विभाग के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आरलक्ष्मणन ने पुख्ता सुरक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 6:50 AM
अंतिम दिन सभी ने लगाया जोर, मांगे वोट, याद दिलाये वादे व काम
पटना : विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण के चुनाव प्रचार का शोर मंगलवार को थम गया. इस चरण में नौ जिलों की 57 सीटों पर गुरुवार को मतदान होगा. निर्वाचन विभाग के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आरलक्ष्मणन ने पुख्ता सुरक्षा का दावा किया है. उन्होंने कहा है बुधवार से ही सुरक्षाकर्मी मतदान केंद्रों पर पहुंचना शुरू कर देंगे.
छह मंत्रियों की प्रतिष्ठा दावं पर
अंतिम चरण में छह मंत्रियों समेत कई महत्वपूर्ण प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. इनमें मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, नरेंद्र नारायण यादव, लेशी सिंह, दुलाल चंद्र गोस्वामी, बीमा भारती व नौशाद आलम, राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी, भाजपा के पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा व मुख्य प्रवक्ता विनोद नारायण झा, भाकपा के वरिष्ठ नेता रामनरेश पांडेय प्रमुख हैं.
दो सीटों पर तीन बजे तक वोट
सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर व महिषी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय सात बजे से तीन बजे तय किया गया है. अन्य 55 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय सात बजे पांच बजे तय किया गया है.
इन सीटों पर होगा मतदान
मधुबनी जिला : हरलाखी, बेनीपट्टी, खजौली, बाबुबरही, बिस्फी, मधुबनी, राजनगर (सु), झंझारपुर, फुलपरास व लौकहा
सुपौल जिला : निर्मली, पिपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज (सु) व छातापुर
अररिया जिला : रानीगंज(सु) नरपतगंज, फारबिसगंज, जोकिहाट सिकटी व अररिया
किशनगंज जिला : बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज व कोचाधामन
पूर्णिया जिला : अमौर, बायसी, कसबा, बनमनखी (सु), रुपौली, धमदाहा व पूर्णिया
कटिहार जिला : कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी, बरारी व कोढ़ा (सु)
मधेपुरा जिला : आलमनगर, बिहारीगंज, सिहेंश्वर (सु) व मधेपुरा
सहरसा जिला : सोनवर्षा(सु), सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर व महिषी
दरभंगा जिला : कुशेश्वर स्थान (सु), गौड़ाबौड़ाम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, दरभंगा, हायाघाट, बहादुरपुर, केवटी व जाले

Next Article

Exit mobile version