Advertisement
ग्लव्स के लिए नर्स और परिजन भिड़े
पटना : पीएमसीएच के हथुआ वार्ड में मंगलवार को मरीज के परिजन व नर्स महज ग्लव्स को लेकर आपस में भिड़ गये. घटना सुबह पांच बजे की है, जब एक मरीज का काम करने के लिए नर्स ने उसके परिजनों को बाहर से ग्लव्स लाने को कहा. इसी बात को लेकर परिजन भड़क गये और […]
पटना : पीएमसीएच के हथुआ वार्ड में मंगलवार को मरीज के परिजन व नर्स महज ग्लव्स को लेकर आपस में भिड़ गये. घटना सुबह पांच बजे की है, जब एक मरीज का काम करने के लिए नर्स ने उसके परिजनों को बाहर से ग्लव्स लाने को कहा. इसी बात को लेकर परिजन भड़क गये और वह हंगामा करने लगे. परिजनों ने नर्स से कहा कि ग्लव्स हम नहीं लायेंगे. यह अस्पताल से मुफ्त में मिलता है, जो आप बेच देते हैं. इसी बात को लेकर नर्स भड़क गयी और हंगामा बढ़ गया.
हमेशा होती है किच-किच
दवा व सर्जिकल आइटम की खरीद नहीं होने के कारण अस्पताल के भंडार में कॉटन, ग्लव्स, स्प्रिट आदि खत्म हो गये हैं. ये सामान मरीजों लाने को कहा जाता है. इन्हीं कारणों से हर दिन हर वार्ड में परिजन हंगामा करते हैं और अस्पताल प्रशासन के पास कोई जबाव नहीं होता है. इसको लेकर हमेशा किच-किच होती रहती है. पीएमसीएच अधीक्षक का कहना है कि ऐसा नहीं है, दवा का लोकल परचेज सभी मरीजों के लिए होता है.
जब किसी भी गंभीर मरीज के लिए एचओडी दवा लिखते हैं, तो उसे खरीदी जाती है. दवा व सर्जिकल आइटम की कमी के कारण हंगामा होता है. मरीजों को परेशानी नहीं हो, इससे दवा का टेंडर किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement