सुरीले गाने, बेशुमार ऑफर और उत्सव की खरीदारीप्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल में ऑफर की धूमलोग जमकर कर रहे हैं खरीदारीलाइफ रिपोर्टर पटनाएक तरफ तुझ संग प्रीत निभाई सजना जैसे सुमधुर पुराने गाने और दूसरी तरफ आॅफर्स की धूम तो भला मन खरीदारी करने का क्यों ना हो? त्यौहार की खुमारी के बीच कुछ ऐसा ही देखने को मिला बोरिंग रोड स्थित नवरत्न ज्वेलर्स एंड ब्रदर्स में जहां प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल के बीच खरीदारी का लोगों ने खूब आनंद उठाया.हर प्रकार के गहने हैं मौजूदखरीदारी के इस मौसम में अपनी दुकान की तरफ से दिये जा रहे ऑफर के बारे में शॉप ऑनर धीरज कुमार ने बताया कि धनतेरस को लेकर हमने अपने ग्राहकों के लिए खास ध्यान रखा है. लोग खरीदारी का भरपूर आनंद उठाये इसके लिए हम खास ऑफर भी दे रहे हैं. हमारे पास सोना, चांदी और डायमंड तीनों में ही हर प्रकार के गहनों की विशाल रेंज हैं. इसमें धनरेतस, दीवाली के साथ मांगलिक अवसर पर आकर्षक आभूषण, चांदी का सिक्का, चांदी का बर्तन व ग्रह शांति हेतु रत्न और उपरत्न भी हैं. गहनों में डायमंड की ज्वेलरी जहां आइजीआइ सर्टिफाइड है वहीं सोने के गहने हॉलमार्क सर्टिफाइड है. इसके अलावा डायमंड के गहनों पर एमआरपी में 35 प्रतिशत की सीधी छूट देने के साथ ही सोने के गहनों की मेकिंग पर पूरे 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. इसके अलावा लाइफ टाइम बाय बैक और एक्सचेंज आॅफर भी दिया जा रहा है. -धनतेरस और दीवाली को लेकर हमने खास ध्यान दिया है. हमारी कोशिश है कि हमारे पास आने वाले ग्राहक पूरी तरह से संतुष्ट हो जाये. – धीरज कुमार, शॉप ऑनर- यहां हर तरह के गहनों की विशाल रेंज देखने को मिलती है. जिससे शॉपिंग करने में आसानी होती है. अपनी पसंद का सामान मिलता है. – दीपू, ग्राहक, मछुआटोलीउपहार जितने के लिए whatsapp करें इस फॉर्मेट मेंcustomer name #shop No#Bill no# इस नंबर पर 8228089900जैसे यदि आपके दुकान का नंबर 122 है और आपका नाम मोहन कुमार और बिल नंबर 1234 है तो आपका whatsapp होगा – Mohan kumar#122#1234#याSMS करें इस फॉर्मेट में PKSF< space > दुकान का नंबर < space > ग्राहक का नाम भेज दें 5676774जैसे – यदि आपके दुकान का नंबर 122 है और आपका नाम मोहन कुमार और बिल नंबर 1234 है तो आपका SMS होगा – PKSF 122 Mohan kumar
सुरीले गाने, बेशुमार ऑफर और उत्सव की खरीदारी
सुरीले गाने, बेशुमार ऑफर और उत्सव की खरीदारीप्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल में ऑफर की धूमलोग जमकर कर रहे हैं खरीदारीलाइफ रिपोर्टर पटनाएक तरफ तुझ संग प्रीत निभाई सजना जैसे सुमधुर पुराने गाने और दूसरी तरफ आॅफर्स की धूम तो भला मन खरीदारी करने का क्यों ना हो? त्यौहार की खुमारी के बीच कुछ ऐसा ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement