जालान शॉप में उलेन मेला आज से : वज्ञिापन
जालान शॉप में उलेन मेला आज से : विज्ञापनपटना. जालान शॉप में उलेन मेला गुरुवार से शुरू हो रहा है. शो रूम के प्रबंध निदेशक विष्णु जालान ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि लड़कियों व महिलाओं के लिए उलेन टाॅप, शॉर्ट व लांग कार्डिगन, गर्ल्स स्वेटर, जैकेट, उलेन कुरती, लेडिज कोट, उलेन ब्लाउज और थर्मोवेयर […]
जालान शॉप में उलेन मेला आज से : विज्ञापनपटना. जालान शॉप में उलेन मेला गुरुवार से शुरू हो रहा है. शो रूम के प्रबंध निदेशक विष्णु जालान ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि लड़कियों व महिलाओं के लिए उलेन टाॅप, शॉर्ट व लांग कार्डिगन, गर्ल्स स्वेटर, जैकेट, उलेन कुरती, लेडिज कोट, उलेन ब्लाउज और थर्मोवेयर आदि है. बच्चों के लिए उलेन बाबा सूट, बेबी ब्लैंकेट, हाफ-फुल जैकेट है. जबकि पुरुषों के लिए जैकेट, कोट, स्वेटर, मोजे, थर्मोवेयर आदि उपलब्ध है. ट्रैक सूट 578 रुपये में उपलब्ध है. जबकि काइजन जींस के दाम 670 से घटा कर 621 रुपये कर दिया गया है. जैकेट 225 से 4,000 रुपये तक में मिल रहा है. 2,000 रुपये की खरीदारी पर निश्चित उपहार है. जबकि स्मार्ट कार्ड योजना के तहत चार फीसदी तक कैश बैक दिया जा रहा है. ऑफर कंकड़बाग मेन रोड, जगदेव पथ और बारी पथ शोरूम में उपलब्ध है. मेला 15 जनवरी तक चलेगा. मौके पर रूपा जालान भी मौजूद थीं.