अपराधियों ने रंजन सिंह समेत दो को मारी गोली, पटना रेफर

अपराधियों ने रंजन सिंह समेत दो को मारी गोली, पटना रेफर गोपालगंज . शहर के मौनिया चौक पर दो अपराधियों ने रंजन सिंह तथा उसके चचेरे भाई ललित सिंह पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इसके बाद वे भाग निकले. फायरिंग से चौक पर अफरातफरी मच गयी. घायलों को लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया. शहर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 10:11 PM

अपराधियों ने रंजन सिंह समेत दो को मारी गोली, पटना रेफर गोपालगंज . शहर के मौनिया चौक पर दो अपराधियों ने रंजन सिंह तथा उसके चचेरे भाई ललित सिंह पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इसके बाद वे भाग निकले. फायरिंग से चौक पर अफरातफरी मच गयी. घायलों को लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया. शहर के लोग अस्पताल पहुंच गये, जहां उग्र भीड़ को देख अस्पताल में कोई भी डॉक्टर इलाज नहीं कर पा रहे थे. लोग अस्पताल के मुख्य गेट को जाम कर हंगामा करने लगे. मौके पर नगर इंस्पेक्टर संजीव कुमार पुलिस बल के साथ शांत कराने में लगे हुए थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार की शाम आठ बजे शहर के मौनिया चौक पर मांझा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ के रहनेवाले रंजन सिंह और उसके चचेरे भाई ललित सिंह किसी काम से पहुंचे थे. इसी बीच दो अपराधी हथियारों से लैस होकर पहुंचे और दोनों को टारगेट कर गोलीबारी शुरू कर दी. अभी लोग कुछ समझ पाते कि अपराधी कचहरी की तरफ से अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकले. उधर, घटना की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, एसडीपीओ मनोज कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे. तब तक मौजूद लोग घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर चले गये थे. पुलिस पीछे से अस्पताल पहुंची. तब तक लोग वहां उग्र थे. सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ अस्पताल में मौजूद थी. बता दें कि हाल ही में रंजन जमानत पर रिहा होकर जेल से बाहर आया है .घायलों को बेहतर इलाज के िलए पीएमसीएच भेजा गया है. पूर्व मंत्री एजाजुल हक को मिली धमकी सीवान. पूर्व मंत्री सह समरस समाज पार्टी नेता एजाजुल हक ने अपनी जान पर खतरे का अंदेशा जताया है. मुफस्सिल थाने के खालिसपुर निवासी एजाजुल हक ने ससपा के टिकट पर बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ा है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष रामाज्ञा राय ने पूर्व मंत्री द्वारा जान के खतरे की किसी भी जानकारी से इनकार किया. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा ऐसा कोई आवेदन नहीं मिला है. वहीं एसपी सौरभ कुमार साह ने बताया कि मंगलवार की रात पूर्व मंत्री एजाजुल हक ने मुझे फोन कर अपनी जान के खतरे की बात बतायी थी. इसके बाद मैंने उन्हें लिखित आवेदन देने के लिए कहा था.

Next Article

Exit mobile version