धनतेरस के लिए बढ़ने लगी गोल्ड और डायमंड की बुकिंग

धनतेरस के लिए बढ़ने लगी गोल्ड और डायमंड की बुकिंगफेस्टिव के साथ वेडिंग ज्वेलरी की भी हो रही खरीदारीलाइफ रिपोर्टर पटनाफेस्टिव सीजन में हर तरफ शॉपिंग का माहौल है. शहर के सभी एरिया में लोग फेस्टिव मूड में शॉपिंग कर रहे हैं. दीवाली में वैसे तो हर तरफ शॉपिंग हो रही हैै, लेकिन ज्वेलरी शॉप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 10:11 PM

धनतेरस के लिए बढ़ने लगी गोल्ड और डायमंड की बुकिंगफेस्टिव के साथ वेडिंग ज्वेलरी की भी हो रही खरीदारीलाइफ रिपोर्टर पटनाफेस्टिव सीजन में हर तरफ शॉपिंग का माहौल है. शहर के सभी एरिया में लोग फेस्टिव मूड में शॉपिंग कर रहे हैं. दीवाली में वैसे तो हर तरफ शॉपिंग हो रही हैै, लेकिन ज्वेलरी शॉप की रौनक देखते ही बन रही है. शादी का सीजन आने वाला है और धनतेरस भी. ऐसे में लोग ज्वेलरी खूब खरीद रहे हैं. कई लोग धनतेरस के लिए अभी से बुकिंग कर रहे हैं, ताकि उस दिन डिलीवरी ले जाएं. यही वजह है कि शहर की तमाम ज्वेलरी शॉप्स में भीड़ है. इस बात का फायदा शॉप वाले भी उठा रहे हैं और तरह-तरह के लुभावने ऑफर दे रहे हैं. शॉप वालों ने दुकानों को भी खूब सजाया है. इस बारे में शॉप ओनर्स का कहना है कि त्योहारों का समय है, इसलिए शॉप को भी आकर्षक लुक दिया जा रहा है. फैंसी ज्वेलरी आ रही पसंददीवाली के मौके पर सालों से ज्वेलरी की खरीदारी होते आ रही है. लोग धनतेरस के लिए सोने, चांदी खरीदना नहीं भूलते, लेकिन अब समय के साथ ज्वेलरी के डिजाइन में बदलाव आये हैं, क्योंकि अब फैंसी ज्वेलरी की डिमांड ज्यादा है. लोगों को अब लाइट वेट ज्वेलरी में भी फैंसी ज्वलेरी पसंद आ रही है. इस बारे में नवरत्न ज्वेलर्स से सोने का हार पसंद कर रही कोमल कहती हैं कि पहले की अपेक्षा अब सोने की हेवी ज्वलेरी खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं है, इसलिए लाइट वेट ज्वेलरी सभी के लिए खास है. मार्केट में अब लाइट वेट की फैंसी ज्वेलरी भी मौजूद है, जिसमें हार से लेकर कंगन तक की डिजाइन बिल्कुल नयी है. फैंसी ज्वेलरी के अलावा लोगों को कुंदन का सेट और एंटिक ज्वेलरी भी पसंद आ रही हैै. इसलिए इस बार कई जगह इसकी बुकिंग भी हुई है.डायमंड की ज्वेलरी का है क्रेजदीवाली के मौके पर अब सोने, चांदी के साथ-साथ डायमंड की खरीदारी भी खूब हो रही है, क्योंकि शहर में कई लोग ज्वेलरी के इतने शौकीन हैं कि उन्हें डायमंड की ज्वेलरी ज्यादा पसंद आ रही हैै. ऐसे लोग अपनी पसंद के आगे कोई कंजूसी नहीं करना चाहते हैं, इसलिए शहर में धनतेरस को लेकर 1 लाख से लेकर 50 लाख तक के डायमंड के नेकलेस की बुकिंग हो रही है. इसके अलावा सोने की खरीदारी तो हर दिन बढ़ती ही जा रही है. इस बारे में हीरा-पन्ना ज्वेलर्स में शॉपिंग कर रही अंजलि कहती हैं कि दीवाली में कई तरह के ऑफर मिल रहे हैं. साथ ही शुरू से कहा जाता हैै कि दीवाली में ज्वेलरी खरीदना शुभ है. इसलिए हम दीवाली के मौके पर कोई न कोई ज्वेलरी जरूर खरीदते हैं. फिलहाल इस बार डायमंड की इयरिंग और रिंग खरीद रही हूं. वेडिंग की ज्वेलरी भी धनतेरस के नाम से बुकफेस्टिव सीजन के तुरंत बाद वेडिंग सीजन भी आने वाला है. इस वजह से शहर के कई लोग अपनी वेडिंग ज्वेलरी भी धनतेरस के दिन घर ले जा रहे हैं. क्योंकि लोगों का मानना हैै कि एक तो दीवाली में ज्वेलरी की खरीदारी पर कई तरह के आकर्षक ऑफर मिल रहे हैं. वहीं बड़े-बुजर्गों कहते हैं कि धनतेरस के लिए सोना में लक्ष्मी का वास होता है. ऐसे में ब्राइडल ज्वेलरी भी धनतेरस के लिए बुक हो रही है. ऐसे में सेविका ज्वेलर्स में सोने की ज्वेलरी पसंद कर रही स्वाति कहती हैं. अभी के समय में शॉपिंग के साथ कई तरह के फायदे हो जाते हैं, इसलिए हम लोग कई दिनों से धनतेरस का इंतजार कर रहे थे, ताकि सही समय पर सही शॉपिंग हो पाये. एक ग्राम से लेकर एक केजी तक का सिक्कावैस तो धनतेरस को देखते हुए लोग कई तरह की डिजाइनर और फैंसी ज्वेलरी खरीद रहे हैं, लेकिन इसके अलावा लोग धनतेरस में सोने और चांदी का सिक्का खरीदना नहीं भूलते, इसलिए इस बार भी इसका क्रेज बरकरार है. अभी मार्केट में एक ग्राम से लेकर एक केजी तक के चांदी के सिक्के का ऑर्डर आ रहा है. इसके अलावा 5 ग्राम, 25 ग्राम, 100 ग्राम के सोने और चांदी के सिक्के की बुकिंग भी बढ़ गयी है. सिक्कों की खरीदारी के लिए कई लोग रेडिमेड सिक्का खरीदना पसंद करते हैं, तो कई लोग सिक्का भी स्पेशल ऑर्डर पर बनवाते हैं. सिक्कों के दामएक ग्राम सोने का सिक्का- 2800 रुपयेदो ग्राम सोने का सिक्का- 5600 रुपयेपांच ग्राम सोने का सिक्का- 14 हजार रुपये10 ग्राम सोने का सिक्का- 28 हजार रुपयेपांच ग्राम चांदी का सिक्का- 275 रुपये10 ग्राम चांदी का सिक्का- 550 रुपये25 ग्राम चांदी का सिक्का- 1400 रुपये50 ग्राम चांदी का सिक्का- 2800 रुपये100 ग्राम चांदी का सिक्का- 5500 रुपयेएक केजी का चांदी का सिक्का-55 हजार रुपयेज्वेलरी के दामसोने की ब्राइडल ज्वेलरी- एक लाख से लेकर दस लाख रुपयेसोने की कंगन- 50 हजार से दो लाख रुपयेसोने की इयरिंग- 4 हजार से 30 हजार रुपयेसोने की अंगुठी- 3 से 20 हजार रुपयेसोने की चेन- 15 हजार से दो लाख रुपयेसोने की हार- 40 हजार से पांच लाख रुपयेसोने का मंगलसूत्र- 20 हजार से दो लाख रुपयेसोने का टीका- 9 हजार से 28 हजार रुपयेसोने का नथ- 6 हजार से 20 हजार रुपयेडायमंड का कंगन- डेढ़ लाख से दस लाख रुपयेडायमंड का नेकलेस- एक लाख से 50 लाख रुपयेडायमंड की अंगुठी- 10 हजार से पांच लाख रुपयेडायमंड की इयरिंग- 15 हजार से दो लाख रुपयेक्या कहते हैं शॉप ओनर्सहमारे यहां ग्राहकों की पसंद को देखते हुए सभी तरह की ज्वेलरी मौजूद है, जिसे ग्राहक अपने बजट का ख्याल रखते हुए खरीद सकते हैं. धनतरेस के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. अभी दीवाली ऑफर में ग्राहकों को सोने की हॉल मार्क ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. साथ ही सर्टीफाइड डायमंड ज्वेलरी की मेकिंग चार्ज पर 100 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. इसलिए लोग इस ऑफर का पूरा फायदा उठा रहे हैं. शेखर केसरी, ओनर, हीरा पन्ना ज्वेलर्स अभी शहर में दीवाली का माहौल है, इसलिए ग्राहकों की पसंद का पूरा ख्याल रखा जा रहा हैै. हमारे यहां धनतेरस के लिए सोने, चांदी और डायमंड की ज्वेलरी की बुकिंग बढ़ गयी है. इसलिए धनतेरस ऑफर में सोने की हॉल मार्क ज्वेलरी में मेकिंग चार्ज 0 रखा गया है. साथ ही डायमंड की ज्वेलरी पर 25 प्रतिशत का फ्लैट डिस्काउंट है. शहर में कई लोग इस आकर्षक ऑफर का फायदा उठाते हुए शॉपिंग कर रहे हैं. कई लोगों की एडवांस बुकिंग शुरू हो गयी हैै.मोहित खेमका, ओनर, सेविका ज्वेलर्सकोटदीवाली का ऑफर भला किसको पसंद नहीं आयेगा, इसलिए ऐसे खास समय को देखते हुए हम ज्वेलरी की शॉपिंग कर रहे हैं, ताकि धनतेरस में हमें ज्वेलरी की खरीदारी पर छूट भी मिल जाये और इस खास दिन सोने का आइटम अपने घर भी ले जा सकें. वैसे भी दीवाली पर ज्वेलरी खरीदाना सभी महिलाओं को पसंद है.संगू, कंकड़बागहम लोगों को ज्वेलरी खरीदने का बहाना चाहिए, इसलिए दीवाली का मैं और मेरे फैमिली मेंबर्स पिछले कई दिनों से इंतजार कर रहे थे, क्योंकि अभी के समय में ज्वेलरी खरीदना अधिक शुभ माना जाता है, इसलिए धनतेरस के पहले ही चेन की डिजाइन पसंद कर ली हूं, जिसे धनतेरस के दिन अपने घर ले जाऊंगी. मोनिका, राजेंद्र नगर

Next Article

Exit mobile version