डेंगू के दस मरीज भरती
डेंगू के दस मरीज भरती पटना सिटी. नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल के मेडिसिन विभाग में डेंगूपीड़ित दस मरीज का उपचार अस्पताल में चल रहा है. विभागाध्यक्ष डॉ उमाशंकर प्रसाद व स्वास्थ्य प्रबंधक श्याम किशोर ने बताया कि अस्पताल में डेंगूपीड़ित भरती मरीजों में तीन महिलाएं व सात पुरुष है. भरती महिलाओं में गीता देवी, अनामिका […]
डेंगू के दस मरीज भरती पटना सिटी. नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल के मेडिसिन विभाग में डेंगूपीड़ित दस मरीज का उपचार अस्पताल में चल रहा है. विभागाध्यक्ष डॉ उमाशंकर प्रसाद व स्वास्थ्य प्रबंधक श्याम किशोर ने बताया कि अस्पताल में डेंगूपीड़ित भरती मरीजों में तीन महिलाएं व सात पुरुष है. भरती महिलाओं में गीता देवी, अनामिका व सुनीता शामिल हैं, जबकि पुरुषों में सोनू, शैलेश सागर, नवल प्रसाद, सुरेंद्र, रजनीश व अनिल का उपचार चल रहा है. विभागाध्यक्ष ने बताया कि मरीजों की संख्या बढ़ने की स्थिति में बेड की संख्या बढ़ायी जायेगी.