बिना चले ही खराब हुई कोबाल्ट मशीन
बिना चले ही खराब हुई कोबाल्ट मशीन पीएमसीएच. भाभा एटॉमिक रिसर्च टीम का खुलासा : फ्लैग एचओडी के पास रेडियोथेरेपी का लाइसेंस नहीं, रेडिएशन सेफ्टी ऑफिसर का सीट खाली संवाददाता, पटना पीएमसीएच कैंसर विभाग में लगा कोबाल्ट मशीन अप्रैल, 2014 से बंद है. अब यह मशीन बिना चले ही खराब हो गयी है. यह खुलासा […]
बिना चले ही खराब हुई कोबाल्ट मशीन पीएमसीएच. भाभा एटॉमिक रिसर्च टीम का खुलासा : फ्लैग एचओडी के पास रेडियोथेरेपी का लाइसेंस नहीं, रेडिएशन सेफ्टी ऑफिसर का सीट खाली संवाददाता, पटना पीएमसीएच कैंसर विभाग में लगा कोबाल्ट मशीन अप्रैल, 2014 से बंद है. अब यह मशीन बिना चले ही खराब हो गयी है. यह खुलासा बुधवार को उस समय हुआ, जब भाभा एटॉमिक रिसर्च की दो सदस्यीय टीम ने विभाग का निरीक्षण किया. इस दौरान उन कमियों को भी देखा, जो रेडिएशन के दौरान दूसरे को प्रभावित करती है. जब उसकी छानबीन की गयी, तो मालूम हुआ कि वहां सेकाई के दौरान जो रेडिएशन निकलता है, उससे बचाव के लिए विभाग में संपूर्ण व्यवस्था नहीं है. निरीक्षण करने पहुंचे रिसर्च टीम के बीके सिंह व प्रदीप कुमार ने एचओडी से कई सवाल पूछे, जिसका जबाव एचओडी के पास भी नहीं था. साथ ही एचओडी के पास रेडियोथेरेपी का लाइसेंस नहीं होने और रेडियोथेरेपी सेफ्टी ऑफिसर नहीं रहने से भी टीम काफी हैरान नजर आयी. मशीन बंद रहे या चले एक निश्चित समय में खत्म हो जाता है कोबाल्ट का पावर वैज्ञानिक प्रदीप कुमार के मुताबिक कोबाल्ट मशीन चले या बंद रहे, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. उसका सोर्स एक निश्चित समय के बाद खत्म हो जाता है और उसका पावर इतना कम हो जाता है कि वह मशीन किसी काम का नहीं रह जाती है.कोटकोबाल्ट मशीन बंद पड़ी है. निरीक्षण के क्रम में टीम ने उपचार के दौरान निकले रेडिएशन से बचाव का कोई उपचार है या नहीं इसको देखा है. बाकी निरीक्षण से दोनों संतुष्ट थे. डॉ पीएन पंडित, एचओडी