10 दिनों में मरीजों को मिलने लगेंगी दवाइयां
10 दिनों में मरीजों को मिलने लगेंगी दवाइयांपीएमसीएच में फाइनल हुआ 153 दवाओं के लिये टेंडर संवाददाता, पटना पीएमसीएच में इलाज के लिए आनेवाले मरीजों को दवा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. अस्पताल प्रशासन ने बुधवार को 153 तरह की दवाओं के लिये टेंडर फाइनल कर लिया है और 10 दिनों के भीतर परिसर […]
10 दिनों में मरीजों को मिलने लगेंगी दवाइयांपीएमसीएच में फाइनल हुआ 153 दवाओं के लिये टेंडर संवाददाता, पटना पीएमसीएच में इलाज के लिए आनेवाले मरीजों को दवा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. अस्पताल प्रशासन ने बुधवार को 153 तरह की दवाओं के लिये टेंडर फाइनल कर लिया है और 10 दिनों के भीतर परिसर में सभी दवाइयां मौजूद रहेंगी. फिलहाल ओपीडी में महज चार दवाइयां मौजूद हैं, जिनके सहारे अस्पताल चल रहा है. ऐसे में टेंडर फाइनल होना बड़ी बात है. पीएमसीएच अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद ने कहा कि अस्पताल में दवा नहीं रहने से परेशानी है और बीएमएसआइसीएल भी दवा की आपूर्ति ठीक से नहीं कर पा रहा है. इस कारण से विभाग के दिशा निर्देश पर दवाइयों का टेंडर किया गया है. उन्होंने कहा कि दवा की सप्लाई अब जल्द से जल्द शुरू हो जायेगी और ओपीडी व इमरजेंसी में सभी जरूरी ड्रग मौजूद रहेगी.