दीपंकर सहित सभी वाम नेता दिल्ली लौटे, वाम ब्लॉक कर रहा चुनावी मंथन
पटना़ : चुनाव प्रचार का दौर समाप्त होते ही बिहार में लंबे समय से जमे वाम ब्लॉक के राष्ट्रीय नेता दिल्ली लौटने लगे हैं. बुधवार को भाकपा-माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य और माकपा की राष्ट्रीय सचिव वृंदा करात भी दिल्ली लौट गयीं. वाम ब्लॉक के केंद्रीय नेताओं में सीपीआई के नेता रमेंद्र कुमार ही […]
पटना़ : चुनाव प्रचार का दौर समाप्त होते ही बिहार में लंबे समय से जमे वाम ब्लॉक के राष्ट्रीय नेता दिल्ली लौटने लगे हैं. बुधवार को भाकपा-माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य और माकपा की राष्ट्रीय सचिव वृंदा करात भी दिल्ली लौट गयीं. वाम ब्लॉक के केंद्रीय नेताओं में सीपीआई के नेता रमेंद्र कुमार ही पटना में जमे हैं. वाम ब्लॉक के सभी दलों के कार्यकर्ता सात जिलों में डोर-टू-डोर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं. भाकपा, माले, माकपा और फॉरवर्ड ब्लॉक ने अपने कार्यकर्ताओं को मतदाता पर्ची बांटने का भी जिम्मा दे रखा है.
वाम ब्लॉक के सभी दल चुनावी नतीजों के बाद अपनी-अपनी स्टेट कमेटी की बैठक करेंगे और आगे की अपनी रणनीति बनायेंगे. भाकपा-माले ने तो 14 नवम्बर को अपनी राज्य कमेटी की बैठक तय भी कर दी है.
भाकपा और माकपा आठ के बाद 10 या 12 नवम्बर को अपनी-अपनी बैठक करेंगे. पांचवें चरण में सबसे अधिक ताकत माकपा ने झोंक रखी है. उसके 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. माकपा के सभी पदाधिकारी छह नवम्बर को पटना लौटेंगे और चुनाव की समीक्षा करेंगे.