10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस चुनाव में नियम तोड़ने का भी रिकॉर्ड

आरोप-प्रत्यारोप का ऐसा दौर चला कि आयोग ने कई मामलों में नेताओं से लिखित जवाब मांगा नेताओं के बोल से परेशान रहा चुनाव आयोग चेतावनी का भी नेताओं पर नहीं हुआ कोई असर पटना : इस बार की विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले का रिकार्ड बन गया. आमतौर पर पिछले […]

आरोप-प्रत्यारोप का ऐसा दौर चला कि आयोग ने कई मामलों में नेताओं से लिखित जवाब मांगा
नेताओं के बोल से परेशान रहा चुनाव आयोग
चेतावनी का भी नेताओं पर नहीं हुआ कोई असर
पटना : इस बार की विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले का रिकार्ड बन गया. आमतौर पर पिछले दिनों हुए चुनाव में अधिक से अधिक तीन सौ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले दर्ज होते रहे हैं. अंतिम चरण के चुनाव के दो दिन पहले ही 1924 मामले दर्ज हो चुके हैं.
दर्ज मामलों में नेताओं की बदजुबानी का रिकॉर्ड 78 मामला दर्ज किया गया, जिसमें अमित शाह और लालू प्रसाद के बीच कई ऐसे शब्दों का प्रयोग किया गया, जो खबरों में सुर्खियां बनी रहीं. चुनाव अयोग ने नरपिशाच, नरभक्षी, जल्लाद और चुनाव हारने पर पाकिस्तान में पटाखा छूटने को गंभीरता से लिया. राहुल गांधी को हिंदू और मुसलमान को लड़ाने की भाजपा पर आरोप के लिए आयोग ने नोटिस जारी किया गया.
हालांकि इन नेताओं को चार नवंबर तक जवाब देना है. इन मामलों में लालू प्रसाद, अमित शाह और राहुल गांधी को नोटिस भी जारी किया गया है.
शरद यादव के बयान पर भी चुनाव आयोग ने चेतावनी दी. आरोप-प्रत्यारोप का दौर इतना चला कि चुनाव आयोग ने कई मामलों में नेताओं से लिखित जवाब तक मांगा. आयोग की बार बार की चेतावनी के बावजूद प्रचार संपन्न होने तक ऐसे शब्दों का प्रयोग होता रहा.
302 मामले बिना अनुमति की बैठक और भाषण में बदजुबानी के भी दर्ज िकये गये
‘‘नेताआें को गाली की भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए. कुछ तो ऐसे शब्द का प्रयोग करते हैं, जिससे समाज में तनाव पैदा होता है. चुनाव आयोग को लोक प्रतिनिधित्व एक्ट के अलावा अन्य प्रावधानों में कार्रवाई करनी चाहिए. सबसे बड़ी बात यह है कि लोगों को ऐसे लगत भाषा का प्रयाेग करने वाले नेताओं को ही नकारना चाहिए.’’
के जे राव, पूर्व सलाहकार, भारत निर्वाचन आयोग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें