10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संघ के नाम पर फर्जी परचा बांट रहा महागंठबंधन : सुशील मोदी

पटना :पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को कहा कि सहरसा में आरएसएस के नाम पर फर्जी परचा बांटने की साजिश रची गयी है. उन्होंने कहा कि इस बात की सूचना देने के ढाई घंटे बाद पुलिस ने कार्रवाई की. तब तक बांटने के लिए लाये गये एक करोड़ रुपये को हटा दिया गया. […]

पटना :पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को कहा कि सहरसा में आरएसएस के नाम पर फर्जी परचा बांटने की साजिश रची गयी है. उन्होंने कहा कि इस बात की सूचना देने के ढाई घंटे बाद पुलिस ने कार्रवाई की. तब तक बांटने के लिए लाये गये एक करोड़ रुपये को हटा दिया गया.
माेदी ने कहा कि सहरसा और फारबिसगंज में महागठबंधन की ओर से चुनाव हारने की हताशा और निराशा में आरएसएस के नाम पर फर्जी सर्वे का हैंडबिल बांटे जा रहे हैं. इन दोनाें जगहाें से ऐसे हजारों हैंड बिल पुलिस ने जब्त किये हैं. उन्होंने कहा कि मतदाताआें में पैसे बांटे जा रहे हैं और यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि अगर बिहार में भाजपा आयी, ताे आरक्षण हटा दिया जायेगा.
ऐसे हैंडबिल में किसी प्रिंटर्स व पब्लिशर्स के नाम तक नहीं हैं. मोदी ने कहा कि सहरसा के एसपी पर भाजपा का भरोसा नहीं है. सहरसा के कोसी हाेटल में जदयू के प्रदेश महासचिव द्वारा हैंड बिल और पैसे बाटे जाने की भाजपा कार्यकर्ताआें द्वारा सूचना दिये जाने के ढाई घंटे तक काेई छापेमारी नहीं की गयी, जबकि वहां के डीएम ने अविलंब छापेमारी का निर्देश दिया था. सहरसा के एसपी मतदान काे प्रभावित कर सकते हैं, इसलिए आयाेग को सभी बूथों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती सुनिश्चित करे.
आयोग से पारा मिलिटरी फोर्स तैनात करने की मांग
राजद द्वारा बांटे गये परचे पर कार्रवाई करे आयोग
पटना : भाजपा नेताओं ने गुरुवार को पांचवें चरण के चुनाव को लेकर संबंधित विधानसभा क्षेत्न में पारा मिलिट्री फोर्स तैनात करने की मांग की है. प्रत्येक मतदान केंद्र पर पर्दानसीन महिलाओं की पहचान हेतु महिला शिक्षक या महिला पुलिस की व्यवस्था करने का आयोग से आग्रह किया है़ सहरसा के एसपी पर महागंठबंधन के पक्ष में काम करने का आरोप लगाते हुए चुनाव कार्य से हटाने के लिए कहा है़
राजद द्वारा फारिबसगंज में दलित व महादलित टोले में भाजपा के खिलाफ बांटे गये परचा को लेकर कार्रवाई करने की मांग की है. इस संबंध में भाजपा नेताओं का एक शिष्टमंडल मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिल कर ज्ञापन सौंपा है़
शिष्टमंडल में विधान पार्षद संजय मयूख व सूरजनंदन कुशवाहा, राजीव रंजन, भाजपा नेता कुमार सचिन व राधिका रमण शामिल थे. ज्ञापन में कहा गया है कि नेपाल व बांगलादेश का बॉर्डर लगने के कारण इस इलाके में दहशत बना रहा है. अतिसंवेदनशील क्षेत्न होने के कारण व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी की आशंका है. महागंठबंधन के लोग दूसरे देश के लोग का सहयोग ले सकते है़
इस पर नजर रखने की जरूरत है. सहरसा जिला में आरएसएस के नाम का अवैध परचा बांटे जाने व कोशी होटल से रु पये का वितरण किये जाने की सूचना पुलिस को देने के बाद भी ढाई घंटे बाद पुलिस वहां पहुंची. भाजपा नेताओं ने सहरसा के एसपी को तत्काल चुनाव कार्य से हटाने की मांग की है.
फारिबसगंज में दलित व महादलित टोले में राजद द्वारा भाजपा के खिलाफ बांटे गये पर्चा पर कार्रवाई होनी चाहिए. भाजपा नेताओं ने पर्चा की छाया प्रति मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपा है.
ज्ञापन में कहा गया कि पहले संपन्न हुए चार चरण के चुनाव को लेकर समय-समय पर मतदान केंद्रों पर पर्दानसीन महिलाओं की पहचान के लिए महिला सुरक्षाकर्मी या महिला मतदानकर्मी की व्यवस्था करने के लिए कहा गया था. इसकी व्यवस्था नहीं होने से बोगस वोटिंग हुई.
आयोग का निर्देश भी है, लेकिन उसका पालन नहीं हो रहा है. कल के चुनाव में मतदान केंद्र पर व्यवस्था होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें