आज घाटों का निरीक्षण करेंगे प्रशासनिक अधिकारी
पटना : आज डीएम छठ घाटों पर तैयारियों को देखने नगर आयुक्त, एसएसपी और अन्य सभी पदाधिकारियों के साथ दीघा घाट से लेकर बांस घाट के बीच सभी घाटों पर पहुंचेंगी तथा जिन घाटों पर गंगा नदी के पानी के काफी पीछे चले जाने के कारण बने टापू तथा दियारा बन गये हैं वहां भी […]
पटना : आज डीएम छठ घाटों पर तैयारियों को देखने नगर आयुक्त, एसएसपी और अन्य सभी पदाधिकारियों के साथ दीघा घाट से लेकर बांस घाट के बीच सभी घाटों पर पहुंचेंगी तथा जिन घाटों पर गंगा नदी के पानी के काफी पीछे चले जाने के कारण बने टापू तथा दियारा बन गये हैं वहां भी जा कर निरीक्षण करेंगे. साथ ही सभी वरीय पदाधिकारियो द्वारा 13 नवंबर को भी निरीक्षण किया जाएगा.