मतदान के बाद जद यू अध्यक्ष शरद यादव ने कहा, जनता हमारे साथ है
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान जारी है. जनता दल यूनाईटेड के अध्यक्ष शरद यादव ने आज मधेपुरा में मतदान किया. मतदान के बाद उन्होंने भरोसा जताया कि महागंठबंधन पूर्ण बहुमत से सत्ता मेंआयेगा. उन्होंने कहा कि मुझे साफ नजर आ रहा है कि लोग हमारे साथ हैं और हमारे पक्ष […]
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान जारी है. जनता दल यूनाईटेड के अध्यक्ष शरद यादव ने आज मधेपुरा में मतदान किया. मतदान के बाद उन्होंने भरोसा जताया कि महागंठबंधन पूर्ण बहुमत से सत्ता मेंआयेगा. उन्होंने कहा कि मुझे साफ नजर आ रहा है कि लोग हमारे साथ हैं और हमारे पक्ष में मतदान कर रहे हैं. लोग केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ अपना मन बना चुके हैं, जिसका सीधा फायदा महागंठबंधन को मिलेगा. मुझे पूरा विश्वास है कि लोग इसी तरह हमारा साथ देंगे और आखिरी चरण में भी हमारे पक्ष में मतदान होगा.
जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने मतदान के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि पिछले मतदान प्रतिशत की तुलना में इस बार लोगों का उत्साह बढ़ा है. मैं अपील करता हूं कि लोग अपने घरों से बाहर निकलकर मतदान करें. कल आखिरी चरण के मतदान से पहले भी शरद यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भाजपा की विज्ञापन नीति पर हमला किया था.