कैटरीना के ह्ययुवराजह्ण लुक से प्रेरित अमायरा का लुक

कैटरीना के ‘युवराज’ लुक से प्रेरित अमायरा का लुकबॉलीवुड के जानेमाने पार्श्वगायक सोनू निगम के एक वीडियों में अभिनेत्री अमायरा का लुक कैटरीना कैफ से मिलता है.सोनू निगम के साथ एक सिंगल वीडियो में अमायरा ने जो लुक अपना रखा है वो कैटरीना कैफ के ‘युवराज’ वाले लुक से प्रेरित है.टी-सीरिज के साथ ‘दीवाना’, ‘तुम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 6:29 PM

कैटरीना के ‘युवराज’ लुक से प्रेरित अमायरा का लुकबॉलीवुड के जानेमाने पार्श्वगायक सोनू निगम के एक वीडियों में अभिनेत्री अमायरा का लुक कैटरीना कैफ से मिलता है.सोनू निगम के साथ एक सिंगल वीडियो में अमायरा ने जो लुक अपना रखा है वो कैटरीना कैफ के ‘युवराज’ वाले लुक से प्रेरित है.टी-सीरिज के साथ ‘दीवाना’, ‘तुम बिन’, ‘अब मुझे रात दिन’, ‘चंदा की डोली’ और ‘याद’ जैसे हिट देने वाले सोनू फिर टी-सीरिज के साथ जुड़े हैं और ‘आ भी जा’ नामक म्यूजिक वीडियो में वे अमायरा के साथ नजर आएंगे.इसे अनुभव सिन्हा ने निर्देशित किया है.अमायरा इस वीडियो में म्यूजिशियन बन सेलो बजा रही हैं.यह सुनते ही निर्देशक के दिमाग में ‘युवराज’ की कैटरीना आ गईं.अमायरा को वैसे ही अंदाज में पेश किया और इसके पहले उन्हें ट्रेनिंग भी दी गई.मनोज मुंताशिर द्वारा लिखा और जीत गांगुली द्वारा संगीतबद्ध यह गाना दोस्ती, प्यार और दूरियों के बारे में है.

Next Article

Exit mobile version