स्क्रप्टि चयन को लेकर सतर्क हुए शाहिद
स्क्रिप्ट चयन को लेकर सतर्क हुए शाहिदबॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो शाहिद कपूर अब स्क्रिप्ट चयन के मामले में काफी सतर्क हो गये हैं .शाहिद कपूर की फिल्म ‘शानदार’ अभी हाल ही में प्रदर्शित हुयी है .विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म शानदार में आलिया भट्ट की भी अहम भूमिका है .शानदार बॉक्स ऑफिस पर […]
स्क्रिप्ट चयन को लेकर सतर्क हुए शाहिदबॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो शाहिद कपूर अब स्क्रिप्ट चयन के मामले में काफी सतर्क हो गये हैं .शाहिद कपूर की फिल्म ‘शानदार’ अभी हाल ही में प्रदर्शित हुयी है .विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म शानदार में आलिया भट्ट की भी अहम भूमिका है .शानदार बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नही दिखा सकी .शानदार की असफलता के बाद शाहिद कपूर अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर ज्यादा ही सावधानी बरत रहे हैं शाहिद कपूर इन दिनों निर्देशक विक्रमादित्य मोटवाने की आने वाली फिल्म में काम कर रहे हैं .विशाल भारद्वाज की वर्ल्ड वॉर-2 मूवी पूरी होने के बाद वह फिर विक्रम की फिल्म की शूटिंग करेंगे.शाहिद अभी विशाल की फिल्म के लिए दाढ़ी बढ़ा रहे हैं तो इसके शूट पूरा होने के बाद ही वह विक्रम की फिल्म से जुड़ेंगे.