एनआइए को अनुसंधान सौंपने की तैयारी शुरू

पटना: पटना सीरियल बम ब्लास्ट मामले की अनुसंधान नेशनल इंवेस्टिंगेशन टीम(एनआइए) को सौंपने की तैयारी शुरू हो गयी है. राज्य पुलिस मुख्यालय में केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे द्वारा एनआइए को जांच की जिम्मेवारी सौंपने के निर्देश के बाद गृह मंत्रलय से मिले निर्देश पर कार्रवाई शुरू कर दी गयी. पुलिस मुख्यालय के आलाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2013 7:15 AM

पटना: पटना सीरियल बम ब्लास्ट मामले की अनुसंधान नेशनल इंवेस्टिंगेशन टीम(एनआइए) को सौंपने की तैयारी शुरू हो गयी है. राज्य पुलिस मुख्यालय में केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे द्वारा एनआइए को जांच की जिम्मेवारी सौंपने के निर्देश के बाद गृह मंत्रलय से मिले निर्देश पर कार्रवाई शुरू कर दी गयी.

पुलिस मुख्यालय के आलाधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि गांधी मैदान थाना व पटना जंकशन रेल थाना में पटना सीरियल बम ब्लास्ट के मामले को लेकर दर्ज दो अलग-अलग मामलों को एनआइए को सौंप दिया जायेगा. इस संबंध में पटना जिला पुलिस प्रशासन को कागजात तैयार कर सौंपने का निर्देश दे दिया गया है. पुलिस मुख्यालय सूत्रों ने बताया कि पटना पुलिस द्वारा 16 स्थानों पर लगाये गये सीसीटीवी के माध्यम से प्राप्त वीडियो फुटेज को भी एनआइए को अनुसंधान में तेजी लाने के लिए सौंप दिया जायेगा.

इसके साथ ही राज्य पुलिस को प्राप्त सभी साक्ष्य व जांच रिपोर्ट इत्यादि को भी सौंपा जायेगा. राज्य पुलिस मुख्यालय सूत्रों ने बताया कि एनआइए को जांच में सहयोग करने को लेकर बतौर अनुसंधानकर्ता शामिल किया गया है. सूत्रों ने बताया कि एनआइए द्वारा आतंकी मामलों की जांच में दो से तीन दर्जन अनुसंधानकर्ताओं को लगाया जाता है. हालांकि बिहार पुलिस के अधिकारियों के तीनों अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति एनआइए में नहीं की गयी है. सूत्रों के अनुसार एनआइए के साथ सहयोग करने वाले अधिकारियों में बिहार पुलिस के दो डीएसपी व एक इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी शामिल किये गये है.

Next Article

Exit mobile version