बेहतर काम करने वाले रेलकर्मी के जीएम ने दिया पुरस्कार
बेहतर काम करने वाले रेलकर्मी के जीएम ने दिया पुरस्कारफोटो है संवाददाता, पटनापूर्व मध्य रेलवे के सभी पांचों मंडलों में बेहतर काम करने वाले कर्मचारियों को जोन के महाप्रबंधक एके मित्तल ने पुरस्कार प्रदान किया. जोन के हेड क्वार्टर हाजीपुर में आयोजित बेस्ट फरफामेंस टिकट चेकिंग स्टाफ पुरस्कार में दानापुर मंडल के सीआइटी मो. असलम […]
बेहतर काम करने वाले रेलकर्मी के जीएम ने दिया पुरस्कारफोटो है संवाददाता, पटनापूर्व मध्य रेलवे के सभी पांचों मंडलों में बेहतर काम करने वाले कर्मचारियों को जोन के महाप्रबंधक एके मित्तल ने पुरस्कार प्रदान किया. जोन के हेड क्वार्टर हाजीपुर में आयोजित बेस्ट फरफामेंस टिकट चेकिंग स्टाफ पुरस्कार में दानापुर मंडल के सीआइटी मो. असलम हुसैन, सोनपुर मंडल के सीनियर टीटीइ गोपाल कुमार रजक, मुगलसराय मंडल के एके गुप्ता, समस्तीपुर मंडल के हेड टीटीइ कृष्ण कुमार मिश्रा और धनबाद मंडल के टीटीइ संतोष कुमार को पुरस्कार प्रदान किया गया. जानकारी देते हुए जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि यह अवार्ड अक्तूबर महीने के लिए दिया गया है. इसी तरह लोको पयलट आदि कर्मचारियों को जीएम ने पुरस्कार दिया. इस मौके पर काफी संख्या में अधिकारी मौजूद थे.