पीएमसीएच व एनएमसीएच में बनेगा अत्याधुनिक जांच लैब, स्वास्थ्य सचिव ने की बैठक
पीएमसीएच व एनएमसीएच में बनेगा अत्याधुनिक जांच लैब, स्वास्थ्य सचिव ने की बैठक पटना. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के नेतृत्व में गुरुवार को बैठक आयोजित की गयी, जिसमें पीएमसीएच व एनएमसीएच के प्राचार्य शामिल हुए. जांच लैब को किस तरह से अत्याधुनिक तरीकों से लैस किया जाये और मरीजों को सभी तरह की सुविधा […]
पीएमसीएच व एनएमसीएच में बनेगा अत्याधुनिक जांच लैब, स्वास्थ्य सचिव ने की बैठक पटना. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के नेतृत्व में गुरुवार को बैठक आयोजित की गयी, जिसमें पीएमसीएच व एनएमसीएच के प्राचार्य शामिल हुए. जांच लैब को किस तरह से अत्याधुनिक तरीकों से लैस किया जाये और मरीजों को सभी तरह की सुविधा परिसर में ही मिले, इस बात पर चरचा हुई. प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने प्राचार्य से परिसर की तत्काल व्यवस्था को जाना और बताया कि लैब को हाइटेक करने की जिम्मेवारी पीओसीटी कंपनी की है. प्राचार्य डॉ एस.एन.सिन्हा ने कहा कि फिलहाल परिसर में हर तरह की जांच होती है, जो जांच नहीं है उसे भी कराया जायेगा. लैब को पूरी तरह से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया जाना है. बैठक में ईडी के सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.