तीन दिनों का साइंटिफिक वर्कशॉप समाप्त

तीन दिनों का साइंटिफिक वर्कशॉप समाप्त संवाददाता, पटनापटना विवि के बायोटेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट में चल रहे तीन दिनों का साइंटिफिक वर्कशाॅप गुरुवार को समाप्त हो गया. बेसिक मॉडूलर मशीन इन सेल बॉयोलॉजी टॉपिक पर वर्कशॉप तीन दिनों तक चलाया गया. इस मौके पर टीचर्स, रिसर्च स्काॅलर, यूजी और पीजी स्टूडेंट शामिल हुए थे. कार्यक्रम के अंतिम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 12:46 AM

तीन दिनों का साइंटिफिक वर्कशॉप समाप्त संवाददाता, पटनापटना विवि के बायोटेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट में चल रहे तीन दिनों का साइंटिफिक वर्कशाॅप गुरुवार को समाप्त हो गया. बेसिक मॉडूलर मशीन इन सेल बॉयोलॉजी टॉपिक पर वर्कशॉप तीन दिनों तक चलाया गया. इस मौके पर टीचर्स, रिसर्च स्काॅलर, यूजी और पीजी स्टूडेंट शामिल हुए थे. कार्यक्रम के अंतिम दिन पीयू के वीसी वाइसी सिम्हाद्री मौजूद थे. इस मौके के डा. महेंद्र सिरवी, डा. जितेंद्र कुमार, बायोटेक्नोलॉजी के कोर्डिनेटर डा. विरेंद्र प्रसाद के साथ कई प्रोफेसर ने वर्कशाॅप में शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version