चतरा का माओवादी दीघा में गिरफ्तार
चतरा का माओवादी दीघा में गिरफ्तारसंवाददाता, पटनादीघा थाने की पुलिस ने माओवादी कामता प्रसाद सिंह उर्फ कामता जी उर्फ राजन उर्फ सूरज सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई झारखंड के चतरा पुलिस के साथ मिल कर की गयी. कामता जी सीपीआइ माओवादी के स्पेशल एरिया कमेटी का सदस्य है. वे मुख्य रुप से […]
चतरा का माओवादी दीघा में गिरफ्तारसंवाददाता, पटनादीघा थाने की पुलिस ने माओवादी कामता प्रसाद सिंह उर्फ कामता जी उर्फ राजन उर्फ सूरज सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई झारखंड के चतरा पुलिस के साथ मिल कर की गयी. कामता जी सीपीआइ माओवादी के स्पेशल एरिया कमेटी का सदस्य है. वे मुख्य रुप से गया जिले के डुमरिया के सोनपुरा के रहने वाले हैं. गढ़वा, चतरा, पलामू और गया इनका कार्य क्षेत्र रहा है. इन इलाकों में हुए नक्सली वारदातों में झारखंड पुलिस के साथ ही बिहार पुलिस इनको सरगर्मी से खोज रही थी. ये काफी दिनों से दीघा इलाके में छिप कर जीवन व्यक्तीत कर रहे थे. चतरा पुलिस को मिली गुप्त जानकारी के बाद वहां से पहुंची पुलिस टीम ने पटना पुलिस के सहयोग से उसे आज गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी विकास वैभव ने बताया कि चतरा पुलिस उसको अपने साथ ले गयी है.