profilePicture

गैस एजेंसी मालिक के घर डकैती, 10 लाख पर किया हाथ साफ

गैस एजेंसी मालिक के घर डकैती, 10 लाख पर किया हाथ साफ संवाददाता, पटना कस्तूरबा पथ के एचपी गैस एजेंसी मालिक राजेंद्र प्रसाद के घर गुरुवार रात 9.30 बजे डकैतों ने धावा बोल दिया. एसकेपुरी थाना क्षेत्र के तिलक पथ में मौजूद उनके आवास में घुसे पांच डकैतों ने हथियार व चाकू के बल पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 1:19 AM

गैस एजेंसी मालिक के घर डकैती, 10 लाख पर किया हाथ साफ संवाददाता, पटना कस्तूरबा पथ के एचपी गैस एजेंसी मालिक राजेंद्र प्रसाद के घर गुरुवार रात 9.30 बजे डकैतों ने धावा बोल दिया. एसकेपुरी थाना क्षेत्र के तिलक पथ में मौजूद उनके आवास में घुसे पांच डकैतों ने हथियार व चाकू के बल पर घर के सदस्यों को बंधक बना लिया और अलमारी की चाबी लेकर लॉकर को खंगाल दिया. डकैतों ने 5.50 लाख कैश व करीब साढ़े चार लाख के गहनों पर हाथ साफ किया. घटना का विरोध करने पर डकैतों ने राजेंद्र प्रसाद और अन्य सदस्यों की पिटाई भी की है. देर रात सूचना पा कर सिटी एसपी, डीएसपी व एसके पुरी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. राजेंद्र प्रसाद गैस एजेंसी चलाते हैं. उनका तिलक पथ में आवास है. गुरुवार की रात वह अपने घर में मौजूद थे. उनके अलावा उनकी बहू,छह साल का पोता घर में मौजूद था. डकैताें ने मेन गेट से प्रवेश किया और खटखटा कर मेन डोर खुलवा लिया. इसके बाद राजेंद्र प्रसाद को कट्टा के बल पर बंधक बना लिया और उनकी पिटायी करने लगी. इस पर उनकी बहू भी वहां पहुंच गयी. डकैतों ने दोनों को बंधक बना लिया और इसके बाद अलमारी की चाबी ले ली. डकैतों ने लॉकर खोलकर नकदी व गहना उड़ा दिया. इसके बाद भाग निकले. घटना के बाद राजेंद्र प्रसाद ने अपने बेटे अविनाश को फोन करके बुलाया और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया है. डकैतों की संख्या पांच थी. इसमें से दो के पास कट्टा था और तीन के पास चाकू था. राजेंद्र प्रसाद के सिर में चोट आयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version