एक्जिट पोल से भी सरकार बनने के संकेत : वशिष्ठ
पटना : निजी चैनलों व एजेंसियों के एक्जिट पोल पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि एक्जिट पोल से भी महागंठबंधन के सरकार बनने के संकेत मिल गये हैं. अधिकांश चैनल महागंठबंधन के पक्ष में ही एक्जिट पोल दिखा रहे हैं. लेकिन एक्जिट पोल में महागंठबंधन को जो सीटें दिखायी जा […]
पटना : निजी चैनलों व एजेंसियों के एक्जिट पोल पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि एक्जिट पोल से भी महागंठबंधन के सरकार बनने के संकेत मिल गये हैं. अधिकांश चैनल महागंठबंधन के पक्ष में ही एक्जिट पोल दिखा रहे हैं.
लेकिन एक्जिट पोल में महागंठबंधन को जो सीटें दिखायी जा रही है वह कम है. महागंठबंधन को 150 से ज्यादा सीटें आने जा रही है. उन्होंने कहा कि एक चैनल-एजेंसी के एक्जिट पोल में एनडीए को 150 से ज्यादा सीटें दिखायी गयी है जो बिल्कुल गलत है. महागंठबंधन तो ज्यादा सीटें मिलने जा रही है.