दो-तिहाई बहुमत से बनेगी सरकार : लोजपा

पटना : लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान, प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा कि एनडीए दो तिहाई बहुमत से सरकार बनायेगा. महागठबंधन के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और रामविलास पासवान पर तंज कसने के सिवा कोई मुद्दा नहीं रह गया है. महागठबंधन को राज्य की जनता जान चुकी है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 5:57 AM
पटना : लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान, प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा कि एनडीए दो तिहाई बहुमत से सरकार बनायेगा. महागठबंधन के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और रामविलास पासवान पर तंज कसने के सिवा कोई मुद्दा नहीं रह गया है. महागठबंधन को राज्य की जनता जान चुकी है और विकास को लेकर एनडीए के पक्ष में भारी मतों का प्रयोग किया है.
लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चन्द्रवंशी ने महागठबंधन के नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पाचवें चरण में हुए मतदान से लोगो ने लालू प्रसाद और नीतीश कुमार को नकार दिया है.
श्री चन्द्रवंशी ने कहा कि राजद जदयू और कांग्रेस के नेताओ के बोलने के सिवा अब रह कुछ नहीं गया है, ये सभी नेता गलथेथी कर राज्य की जनता को बरगला रहे थे. आठ नवम्बर को इन तीनों पार्टी के नेताओं को पता चल जाएगा की सरकार किसकी बनती है. मतगणना में एनडीए के प़क्ष में सुबह से जब जिन्न निकलना शुरू होगा तो महागठबंधन के नेतागण टीवी देखना बंद कर देंगे.

Next Article

Exit mobile version