मंगल पर प्राथमिकी के लिए आवेदन

मुजफ्फरपुर : विवादास्पद विज्ञापन देने के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए नगर थाने में आवेदन दिया है. पुलिस आवेदन में वर्णित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करेगी. गुरुवार की रात करीब 10 बजे जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह मजिस्ट्रेट हरिनारायण पासवान ने नगर थाने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 6:07 AM
मुजफ्फरपुर : विवादास्पद विज्ञापन देने के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए नगर थाने में आवेदन दिया है. पुलिस आवेदन में वर्णित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करेगी. गुरुवार की रात करीब 10 बजे जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह मजिस्ट्रेट हरिनारायण पासवान ने नगर थाने में विवादास्पद विज्ञापन देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.
आवेदन में धारा 171 (एफ), 153 (ए), 505 (2) व 188 के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का भी निर्देश दिया गया है. इससे पहले जदयू ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय वी नायक से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय पर एफआइआर करने की लिखित मांग की.
इस संबंध में लिखित पत्र में जदयू सांसद केसी त्यागी और प्रवक्ता केटीएस तुलसी ने कहा है कि जिस विज्ञापन के मामले को लेकर चार अखबारों के संपादक और प्रकाशक पर एफआइआर दर्ज दी गयी है, उसमें भाजपा के इन दोनों नेताओं पर भी मामला दर्ज होना चाहिए, क्योंकि इनके कहने पर ही यह विज्ञापन एक दिन पहले सभी अखबारों में प्रकाशित किया गया था.

Next Article

Exit mobile version