12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

EXIT POLL : महागंठबंधन Vs एनडीए, कांटे की टक्कर, 05 में JDU+ को बहुमत, तो 02 में BJP+ सरकार

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव की तरह एक्जिट पोल में भी महागंठबंधन और एनडीए के बीच कांटे की टक्कर दिखी. गुरुवार को अंतिम चरण का मतदान समाप्त होने के बाद आये सात प्रमुख एक्जिट पोल में से पांच में महागंठबंधन आगे है, जबकि दो में एनडीए को बढ़त दिख रही है. पर बढ़त इतनी कम […]

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव की तरह एक्जिट पोल में भी महागंठबंधन और एनडीए के बीच कांटे की टक्कर दिखी. गुरुवार को अंतिम चरण का मतदान समाप्त होने के बाद आये सात प्रमुख एक्जिट पोल में से पांच में महागंठबंधन आगे है, जबकि दो में एनडीए को बढ़त दिख रही है.
पर बढ़त इतनी कम है कि पांच से दस सीटों के बदलाव से बाजी पलट सकती है. कुल मिला कर एक्जिट पोल भी गोल-मोल परिणाम ही दे सका. एबीपी न्यूज-नीलसन, इंडिया टीवी-सी वोटर, न्यूज नेशन व न्यूज एक्स-सीएनएक्स के एक्जिट पोल के अनुसार प्रदेश में फिर महागंठबंधन की सरकार बनेगी, जबकि इंडिया टूडे-सिसरो व न्यूज 24-चाणक्या के एक्जिट पोल में राज्य की सत्ता में परिवर्तन होगा.
हालांकि, न्यूज 24-चाणक्या के एक्जिट पोल को छोड़ कर सभी एक्जिट पोल में दोनों गंठबंधनों में सीटों की संख्या में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है. यदि रिजल्ट में पांच-दस सीटों का उलटफेर हुआ, तो स्थिति उलट सकती है. सिर्फ न्यूज 24-चाणक्या के एक्जिट पोल में एनडीए की भारी जीत की संभावना जतायी गयी है.
इधर नेता बोले
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे को लेकर अभी मैं कुछ नहीं बोलूंगा. अब आठ नवंबर को ही मैं इस पर बोलूंगा.
अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष
महागंठबंधन का सहयोग करने के लिए प्रदेश की जनता को धन्यवाद. लोकतंत्र की मजबूती के लिए जनता ने जो प्रयास किया है, वह प्रशंसा के योग्य है.नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
हमेंं 190 सीटें मिलेंगी. 1995 और 1977 की तरह पिछड़ोें, दलितों और अल्पसंख्यकों व ऊंची जाति के गरीबों का वेव है.
लालू प्रसाद, राजद अध्यक्ष
भाजपा को पूर्ण बहुमत व एनडीए को दो तिहाई बहुमत मिलेगा. बिहार के लोगों ने परिवर्तन व बदलाव को लिए मतदान किया है.
अनंत कुमार, भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें