घर से लाखों की संपत्ति की चोरी
दानापुर : थाना क्षेत्र के नासरीगंज शांति नगर निवासी शिवधार तिवारी के बंद घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ कर बुधवार की देर रात चोरों ने लाखों की संपत्ति चुरा ली. पड़ोसी अनिल प्रसाद ने घटना की सूचना पुलिस को दी. अनिल के बयान पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. […]
दानापुर : थाना क्षेत्र के नासरीगंज शांति नगर निवासी शिवधार तिवारी के बंद घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ कर बुधवार की देर रात चोरों ने लाखों की संपत्ति चुरा ली. पड़ोसी अनिल प्रसाद ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
अनिल के बयान पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में पड़ोसी अनिल ने बताया कि शिवधार तिवारी पिछले 21 सिंतबर को अपने पूरे परिवार के साथ घर में ताला बंद कर सिकंदरबाद गये हुए थे.
घर की देखभाल के लिए उन्हें चाबी देकर गये थे. उन्होंने बताया कि गुरुवार को सुबह करीब पांच बजे उठा, तो देखा कि शिवधार तिवारी के घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है़ इसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी़ उन्होंने बताया कि पुलिस आयी, तो देखा कि घर के सभी कमरों के ताले टूटे हुए हैं . कमरे में रखे सामान तितर- बितर थे. गोदरेज का लॉकर टूटा हुआ था.
चोरों ने जेवरात व नगद समेत कीमती कपड़े चुरा लिये. उन्होंने बताया कि शिवधार तिवारी को फोन से चोरी के बारे में सूचना दे दी गयी है़ उनके आने के बाद ही पता चल पायेगा कि कितनी संपत्ति चोरों ने चुरायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.