आरपीएसएफ व आरपीएफ जवानों ने दारोगा को पीटा
खगौल : आरपीएसएफ (रेल सुरक्षा विशेष बल)व आरपीएफ के जवानों ने दानापुर स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के लिए हुए विवाद में बिहार पुलिस के दारोगा रविकांत प्रसाद को मारपीट कर जख्मी कर दिया. इस संबंध में दारोगा ने जीआरपी में मामला दर्ज कराया है. जीआरपी ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले को शांत कराया. […]
खगौल : आरपीएसएफ (रेल सुरक्षा विशेष बल)व आरपीएफ के जवानों ने दानापुर स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के लिए हुए विवाद में बिहार पुलिस के दारोगा रविकांत प्रसाद को मारपीट कर जख्मी कर दिया. इस संबंध में दारोगा ने जीआरपी में मामला दर्ज कराया है. जीआरपी ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले को शांत कराया. जख्मी को इलाज के लिए रेल अस्पताल में भरती कराया गया है. जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात दारोगा को दानापुर स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या पांच से चुनाव ड्यूटी में कैपिटल एक्सप्रेस पकड़ कर जाना था. पूर्व से आरपीएसएफ के जवान साधारण बोगी में बैठे हुए थे.
बिहार पुलिस के अधिकारी व जवान साधारण बोगी में घुसने लगे, तो आरपीएसएफ के जवानों ने रोका और कहा कि यह बोगी आरपीएसएफ के लिए रिजर्व है. बिहार पुलिस ने विरोध किया , तो आरपीएसएफ के जवानों ने दारोगा रविकांत समेत अन्य जवानों के साथ मारपीट की, जिसमें दारोगा रविकांत के सिर में गंभीर चोट लगी है. जख्मी दारोगा ने बताया कि समस्तीपुर में पदस्थापित हूं .चुनाव ड्यूटी में जाने के लिए कैपिटल एक्सप्रेस पकड़ने के लिए आया था.
आरपीएसएफ के जवानों ने साधारण बोगी को कब्ज़ा कर रखा था .उस बोगी में किसी यात्री को चढ़ने नहीं दे रहे थे .जब वे बोगी में चढ़ने गये, तो उनके साथ आरपीएसएफ जवान व प्लेटफाॅर्म पर पूर्व से खड़े आरपीएफ के अधिकारी उलझ गये और सभी मिल कर मारपीट करने लगे . इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष रामप्रबोध यादव ने बताया कि जख्मी दरोगा रविकांत प्रसाद भोजपुर रउजा के निवासी हैं.उन्होंने बताया कि आरपीएफ व आरपीएसएफ ने मिल कर दारोगा के साथ मारपीट की है. जख्मी दारोगा रविकांत के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
लड़की बरामद
पटना सिटी. आलमगंज थाना क्षेत्र के महाराजगंज मुहल्ले में रहनेवाले राकेश कुमार की लापता पुत्री को पुलिस ने बरामद किया है. हालांकि, न्यायालय में दर्ज बयान में युवती ने बताया कि वह घर से गुस्सा कर राजेंद्रनगर चली गयी थी.
वहीं, पर अशरफ व रेहान भाई ने बताया कि केस हो गया है, तो वो वापस घर लौटी . बताते चलें कि पिता की ओर से 23 अक्तूबर को दर्ज प्राथमिकी में कहा गया कि बेटी को अगवा कर दो लाख रुपये की फिरौती मांगी जा रही है.