Advertisement
साढ़े तीन साल बाद नक्शा पाकर हो गये ”परमेश्वर”
निगम में नक्शा बनना शुरू, पहला नक्शा जारी पटना : नगर निगम क्षेत्र में पिछले साढ़े तीन वर्षों के बाद गुरुवार को पहला नक्शा पारित किया गया है. यह नक्शा राजेंद्र नगर रोड नंबर 5ए के डॉ परमेश्वर प्रसाद का है. उनके जी प्लस थ्री के नक्शे को स्वीकृति मिली है. नगर आयुक्त जय सिंह […]
निगम में नक्शा बनना शुरू, पहला नक्शा जारी
पटना : नगर निगम क्षेत्र में पिछले साढ़े तीन वर्षों के बाद गुरुवार को पहला नक्शा पारित किया गया है. यह नक्शा राजेंद्र नगर रोड नंबर 5ए के डॉ परमेश्वर प्रसाद का है. उनके जी प्लस थ्री के नक्शे को स्वीकृति मिली है. नगर आयुक्त जय सिंह ने नक्शा स्वीकृत कर निर्गत कर दिया है. यह नक्शा आवेदक जब चाहे ले सकते हैं.
गौरतलब है कि अवैध बिल्डिंग के खिलाफ अभियान चलाया गया, तो निगम प्रशासन ने दिसंबर 2012 में नक्शा स्वीकृति पर पाबंदी लगा दिया था. इसके साथ ही वास्तुविदों को भी नक्शा स्वीकृत करने पर रोक लगा दिया गया था.
इसके बाद से लगातार बिल्डरों द्वारा नक्शा स्वीकृति करने की मांग की जाती रही, लेकिन बिल्डिंग बायलॉज व मास्टर प्लान की स्वीकृत तक टाला गया. हालांकि, बिल्डिंग बायलॉज स्वीकृत हो गया और मास्टर प्लान स्वीकृत होने की प्रक्रिया में है. इसके बावजूद नगर आवास विकास विभाग ने जून-जुलाई में आदेश जारी किया कि नक्शा स्वीकृत करे.
इस निर्देश के आलोक में निगम प्रशासन ने नक्शा स्वीकृति के लिए आवेदन प्राप्त करने लगे, लेकिन लैंड यूज पर विवाद शुरू हो गया था. इस विवाद को भी सुलझा लिया गया और इसी के तहत गुरूवार को डॉ परमेश्वर प्रसाद को जी+3 फ्लोर का नक्शा स्वीकृत की गयी है.
नगर आयुक्त जय सिंह ने बताया कि गुरुवार को पहला नक्शा स्वीकृत कर लिया गया है. इससे पहले जितने भी ऑब्जेक्शन थे, उन्हें समाधान किया गया. इसके बाद आवेदक डॉ परमेश्वर प्रसाद को स्वीकृत नक्शा उपलब्ध कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement