स्वच्छ गंगा मिशन को लेकर निकली रैली
पटना : भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के क्षेत्रीय मुख्यालय पटना की ओर से स्वच्छ गंगा मिशन चलाया जा रहा है. इसको लेकर गुरुवार को गांधी मैदान में स्कूली बच्चों के सहयोग से रैली निकाली गयी. गांधी घाट में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया. इसमें ओपेन माइंड स्कूल, पटना दून स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, […]
पटना : भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के क्षेत्रीय मुख्यालय पटना की ओर से स्वच्छ गंगा मिशन चलाया जा रहा है. इसको लेकर गुरुवार को गांधी मैदान में स्कूली बच्चों के सहयोग से रैली निकाली गयी.
गांधी घाट में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया. इसमें ओपेन माइंड स्कूल, पटना दून स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, अश्विनी पब्लिक स्कूल आदि के लगभग सौ से अधिक छात्र के अलावा जवान और स्थानीय लोग शामिल हुए. इस मौके पर भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के उप महानिरीक्षक अशोक कुमार छाड़ी ने बताया के स्वच्छ गंगा अभियान के तहत 72 दिनों के लिए रिवर राफ्टिंग टीम देवप्रयाग से निकली है.
टीम गंगा नदी के किनारे में हो रहे प्रदूषण के प्रति अवेयर करने के लिए निकली है. गंगासागर तक कुल 2350 किलोमीटर की यात्रा का पटना में 10 नवंबर को पड़ाव है, फिर 13 नवंबर को टीम यहां से आगे निकल जायेगी. स्वच्छता अभियान में द्वितीय कमान अजय सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अजीत मोहन के साथ 150 पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया.