आमिर के साथ कभी नहीं हुआ झगड़ा
आमिर के साथ कभी नहीं हुआ झगड़ासुपरस्टार सलमान खान ने एक्टर आमिर खान के साथ झगड़े की खबरों का खंडन किया है और मिस्टर परफेक्शनिस्ट की आने वाली फिल्म ‘दंगल’ की प्रशंसा करते हुए कहा कि उसकी कहानी बहुत अच्छी है. दोनों एक्टर्स के बीच कुछ महीने पहले एक पार्टी में झगड़ा होने की खबर […]
आमिर के साथ कभी नहीं हुआ झगड़ासुपरस्टार सलमान खान ने एक्टर आमिर खान के साथ झगड़े की खबरों का खंडन किया है और मिस्टर परफेक्शनिस्ट की आने वाली फिल्म ‘दंगल’ की प्रशंसा करते हुए कहा कि उसकी कहानी बहुत अच्छी है. दोनों एक्टर्स के बीच कुछ महीने पहले एक पार्टी में झगड़ा होने की खबर आई थी. दोनों के बीच एक हरियाणवी पहलवान के जीवन पर बन रही फिल्म ‘दंगल’ और सलमान स्टारर ‘सुल्तान’ के प्लॉट को लेकर लंबे समय से तनाव की अटकलें लगाई जाती रही हैं. सलमान ने कहा, ‘मेरे और आमिर के बीच दरार की इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है, आप जानते हैं कि इसे कैसे लिखा जाता है. वैसा कुछ नहीं था. ‘बजरंगी भाईजान’ स्टार सलमान ने कहा कि अगर दोनों फिल्मों के बीच तुलना की गई तो उन्हें अच्छा नहीं लगेगा क्योंकि दोनों एक-दूसरे से बिल्कुल अलग फिल्म हैं. उन्होंने कहा, ‘दोनों फिल्में बेहद अलग हैं. मैं जानता हूं कि आमिर क्या बना रहा है. दंगल की एक पिता और उसके दो बच्चों के बारे में शानदार सच्ची घटना पर आधारित कहानी है. यह शानदार और असाधारण फिल्म है. मेरी फिल्म दरअसल रोमांटिक फिल्म है. ‘सुल्तान’ खेल के बारे में है और एक व्यक्ति अपने जीवन को फिर से पाने के लिए कैसे संघर्ष करता है उसकी कहानी है. इन दोनों फिल्मों की तुलना की कोई गुंजाइश नहीं है.