ब्रिटेन में सनसनी मचा रहीं जैसमिन
ब्रिटेन में सनसनी मचा रहीं जैसमिनब्रिटेन में इनदिनों एक 25 साल की इंडियन ब्यूटी सनसनी मचा रही है। जैसमिन वालिया ब्रिटिश टीवी सीरियल और मॉडलिंग की दुनिया में तेजी से बढता हुआ नाम है। भारतीय मूल की इस ब्रिटिश ऎक्ट्रेस को जितनी तेजी से कामयाबी मिल रही है, उतनी ही तेजी से उनकी तस्वीरें भी […]
ब्रिटेन में सनसनी मचा रहीं जैसमिनब्रिटेन में इनदिनों एक 25 साल की इंडियन ब्यूटी सनसनी मचा रही है। जैसमिन वालिया ब्रिटिश टीवी सीरियल और मॉडलिंग की दुनिया में तेजी से बढता हुआ नाम है। भारतीय मूल की इस ब्रिटिश ऎक्ट्रेस को जितनी तेजी से कामयाबी मिल रही है, उतनी ही तेजी से उनकी तस्वीरें भी दुनिया में मशहूर हो रहा है। जैसमीन एक इंग्लिश टीवी प्रेजेंटर, सिंगर और ऎक्ट्रेस हैं। भारतीय मूल की जैसमीन सेमी रिऎलिटी शो \\"द ओनली वे इज एसेक्स\\" में दिखाई दीं और इसी के बाद चर्चित हो गईं। जैसमीन लंदन में रहती हैं और ऎक्टिंग से अलग उन्हें म्यूजिक में खासी दिलचस्पी है। वह जब 6 साल की थीं तभी से गाना गाती हैं। जैसमीन ने अपने करियर की शुरूआत मशहूर टीवी सीरीज कैजुऎलिटी के साथ 2005 में की थी। इसमें अपनी शानदार परफॉमेंüस से वह टेलीविजन इंडस्ट्री का नामी चेहरा बन गईं। इसके बाद, वह मशहूर टीवी सीरीज द बिल में 2009 में दिखाई दीं इसमें उन्होंने एक भारतीय ल़डकी का किरदार निभाया। इसमें जैसमीन के किरदार का नाम आयशा खत्री था। इसके बाद 2010 में, उन्हें टीवी सीरीज एन ऑफिस ऎंड ए जैंटलमैन में काम करने का मौका मिला। अपनी ऎक्टिंग स्किल से जैसमिन ने इसमें भी सभी का दिल जीत लिया। जैसमिन की खूबसूरती देखकर आपभी उनके दीवाने हो गए होंगे, सच में। जैसमिन इन दिनों रॉस वॉर्सविक को डेट कर रही हैं। इस कपल की जो़डी को फैंस खूब लाइक कर रहे हैं।