साढ़े सात बजे टेबल के पास हो पोस्टल बैलेट
साढ़े सात बजे टेबल के पास हो पोस्टल बैलेट – ठीक आठ बजे शुरू हो जायेगी गिनती – एएन कॉलेज में हुआ काउंटिंग रिहर्सलसंवाददाता, पटना मतगणना के दिन यानी आठ नवंबर को सुबह साढ़े चार बजे सभी 14 सीटों के निर्वाची पदाधिकारी एएन कॉलेज में पहुंच जायेंगे, क्योंकि सुबह पांच बजे से ही मतगणना की […]
साढ़े सात बजे टेबल के पास हो पोस्टल बैलेट – ठीक आठ बजे शुरू हो जायेगी गिनती – एएन कॉलेज में हुआ काउंटिंग रिहर्सलसंवाददाता, पटना मतगणना के दिन यानी आठ नवंबर को सुबह साढ़े चार बजे सभी 14 सीटों के निर्वाची पदाधिकारी एएन कॉलेज में पहुंच जायेंगे, क्योंकि सुबह पांच बजे से ही मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ प्रतिमा ने शुक्रवार को एएन कॉलेज में काउंटिंग के रिहर्सल के दौरान सभी निर्वाची पदाधिकारी और नोडल पदाधिकारी को कुछ इसी प्रकार जानकारी दी. उन्होंने आगे कहा कि आपके कंधे पर सबसे ज्यादा जिम्मेवारी रहेगी.बिना आरओ की इजाजत के नहीं होगी कोई भी हलचल डीएम ने सभी को बताया कि बगैर आरओ की इजाजत के मतगणना संबंधी एक भी हलचल नहीं होगी. बज्रगृह के प्रभारी और उनके कर्मचारी संबंधित निर्वाची पदाधिकारी और उनके द्वारा नियुक्त किये गये उप निर्वाची पदाधिकारी की अधियाचना पर ही पोल्ड इवीएम और कागजातों को मतगणना हॉल के निर्धारित टेबुल तक ले जायेंगे. सिस्टम में डाटा इंट्री को शुक्रवार को ही चेक किया गया. तीन विधानसभाओं पर नजर रखेंगे एक नोडल पदाधिकारी डीएम ने बताया कि तीन विधानसभाओं पर एक नोडल पदाधिकारी नजर रखेंगे. इनके सहयोग के लिए दो और अधिकारी रहेंगे. सिटी एसएसपी विकास वैभव ने सभी सुरक्षा पदाधिकारियों को बताया कि कॉलेज में तीन स्तर की सुरक्षा होगी. पहले किसी भी व्यक्ति को बिना पहचान पत्र दिखाये नहीं प्रवेश करने दिया जायेगा. मौके पर सभी वरीय पदाधिकारीगण मौजूद थे.